उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र पर नहीं होगी पीएम मोदी की फोटो, जानिए कारण

उत्तराखंड में अब जो कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र जारी होंगे, उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो नहीं होगी. दरअसल उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2022 होने हैं. इस कारण उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता लग चुकी है. इसलिए उत्तराखंड में कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र पर पीएम मोदी की फोटो नहीं होगी. जिन अन्य चार राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in five states) होने वाले हैं, वहां जारी किए जाने वाले कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र (Covid vaccination certificate) पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं होगी. एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी.

Covid vaccination certificate
कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र

By

Published : Jan 10, 2022, 9:02 AM IST

Updated : Jan 10, 2022, 9:24 AM IST

नई दिल्ली/देहरादून:विधानसभा चुनाव वाले 5 राज्यों में कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर (Photo of Prime Minister Narendra Modi on covid Vaccination Certificate) नहीं होगी. एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मोदी की तस्वीर को टीके के प्रमाणपत्र से हटाने के लिए कोविन प्लेटफॉर्म पर जरूरी फिल्टर लगाएगा. उत्तराखंड में भी जो कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र जारी होंगे, उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो नहीं होगी.

चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषणा (The Election Commission announced on Saturday) की थी कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में होंगे और मतगणना 10 मार्च को होगी. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सरकारों, उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

यह भी पढ़ें-Uttarakhand Elections 2022: 14 फरवरी को वोटिंग, 10 मार्च को नतीजे, आचार संहिता लागू

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इन पांच चुनावी राज्यों में लोगों को जारी किए जाने वाले कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों से प्रधानमंत्री की तस्वीर हटाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय कोविन प्लेटफॉर्म पर आवश्यक फिल्टर लगाएगा. मार्च 2021 में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ राजनीतिक दलों की शिकायतों के बाद चुनाव आयोग के सुझाव पर असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में चुनावों के दौरान भी इसी तरह के कदम उठाये थे.

उत्तराखंड में 14फरवरी को हैं चुनाव:उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं. राज्य में एक ही चरण में मतदान संपन्न होगा. उत्तराखंड में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. 70 सीटों पर राज्य की जनता अपना प्रतिनिधि चुनती है. 1 सीट पर एंग्लोइंडियन व्यक्ति को मनोनीत किया जाता है. उत्तराखंड में 2017 में बीजेपी ने बंपर बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. राज्य की 70 में 57 सीटों पर बीजेपी को विजय मिली थी. कांग्रेस को सिर्फ 11 सीटें मिली थीं.

Last Updated : Jan 10, 2022, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details