उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच आज मनाई जा रही ईद, पीएम मोदी ने दी मुबारकबाद - ईद 2020

दुनियाभर के देशों में आज ईद (Eid) का त्योहार मनाया जा रहा है. लोग एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए भी मुबारकबाद दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : May 25, 2020, 8:38 AM IST

देहरादून: कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच ईद का त्योहार आज मनाया जा रहा है. लॉकडाउन के चलते लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है. इससे पहले ईद की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने भी देशवासियों को ईद की मुबारबाद दी थी.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'ईद मुबारक, ईद-उल-फितर की बधाई। इस विशेष अवसर पर करुणा, भाईचारे और सद्भाव की भावना को आगे बढ़ाएं। सभी लोग स्वस्थ और समृद्ध रहें.'

इससे पहले कल ईद की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी देशवासियों को इस पर्व के लिए बधाई दी थी. राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संदेश में लोगों से कहा कि सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने का संकल्प लें और कोरोना वायरस की चुनौती से जल्द पार पाने व सुरक्षित रहने के लिए अन्य सभी एहतियात बरतें.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कामना की, 'ईद-उल-फितर से जुड़े महान आदर्श हमारे जीवन में स्वास्थ्य, शांति, समृद्धि और सद्भाव लेकर आएं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details