उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल बाबा केदारनाथ के दर्शन करेंगे पीएम मोदी , एयरपोर्ट से लेकर धाम तक हाईलेवल सुरक्षा - dehradun jollygrant airport

शनिवार को उत्तराखंड दौरे पर पहुंचेंगे पीएम मोदी. 18 मई को लेंगे बाबा केदार का आशीर्वाद और 18 को करेंगे बदरीनाथ के दर्शन.

फाइल फोटो.

By

Published : May 17, 2019, 1:20 PM IST

डोइवाला:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 और 19 मई को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. इस दौरान पीएम बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के दर्शन करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर शासन-प्रशासन ने सुरक्षा की तैयारी लगभग पूरी कर ली हैं. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग और रिहर्सल की गई.

इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा से संबंधित अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं. वहीं किसी भी तरह की चूक न करने की हिदायत दी गई. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार, एडीजी इंटेलिजेंस वी विनय कुमार, डीआईजी नारायण सिंह नपच्याल, एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती, कमांडेंट वरुण मोहन जोशी, एसपी ग्रामीण प्रमेंद्र डोभाल, सीओ ऋषिकेश सुरेंद्र सिंह रावत के अलावा तमाम पुलिस अधिकारी ब्रीफिंग के लिए मौजूद रहे.

पुलिस की ब्रीफिंग और रिहर्सल.

पढ़ें-हर विधानसभा क्षेत्र के 5 बूथों के VVPAT का होगा मिलान, इस तरह से पूरी होगी काउंटिंग प्रक्रिया

डीजी अशोक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 व 19 मई के प्रस्तावित दो दिवसीय दौरे को लेकर पुलिस अधिकारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आज जॉलीग्रांट एसडीआरएफ मुख्यालय में सुरक्षा संबंधी ब्रीफिंग और रिहर्सल की गई. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए 18 मई की सुबह सेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से MI-17 विमान से पीएम केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details