देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी उत्तराखंड के कुमाऊं में आकर अध्यात्म में लीन होंगे. दोनों ही नेता पुराने आश्रमों में ध्यान लगाएंगे. इसके लिए उत्तराखंड के कुमाऊं के दो बेहद शांत और चमत्कारी आश्रमों को चुना गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंपावत के लोहाघाट स्थित अद्वैत मायावती आश्रम (Advaita Mayawati Ashram of Lohaghat) पहुंचेंगे. वहीं, राहुल गांधी हल्द्वानी के हैड़ाखान आश्रम (Rahul Gandhi visit Haidakhan Ashram) में ध्यान लगाएंगे. दोनों ही नेताओं ने कुमाऊं आने पर सहमति दी है.
उत्तराखंड के कण-कण में वैसे तो भगवान विराजते हैं. यहां की खूबसूरत वादियां और शांत वातावरण हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है. गढ़वाल और कुमाऊं में कई ऐसे स्थान हैं, जिनके बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं. उत्तराखंड आने वाले लोग अमूमन चारधाम, हरिद्वार या फिर पर्यटन के लिए उन क्षेत्रों में जाते हैं. जहां के नजारे किसी का भी मन मोह लेते हैं. इन्हीं कंदराओं में कई ऐसे भी स्थान भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. अब धीरे-धीरे इन जगहों को प्रसिद्धि मिलने लगी है.
पढे़ं- PM की कुंडली में है ये खास योग, इसलिए इस महीने करते हैं शिव और शक्ति की आराधना
पीएम मोदी को भाया अद्वैत मायावती आश्रम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है. पीएम मोदी कुमाऊं स्थित अद्वैत मायावती आश्रम जाएंगे. दरअसल, अपनी विधानसभा क्षेत्र में रात्रि विश्राम के दौरान बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मायावती आश्रम में रुके थे. यह आश्रम बेहद ऐतिहासिक है. बताया जाता है कि आज से 123 साल पहले इस आश्रम को बनाया गया था. ये आश्रम चंपावत जिले में बेहद खूबसूरत वादियों के बीच बनाया गया है. 1901 में इस आश्रम में स्वामी विवेकानंद ने भी लंबे समय तक प्रवास किया.
इस आश्रम में ध्यान करने वाले लोगों का कहना है कि यहां एक अद्भुत सी ऊर्जा है. इस आश्रम की खासियत का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि 1901 में 173 किलोमीटर पैदल चलकर स्वामी विवेकानंद अपने अनुयायियों के साथ इस आश्रम में पहुंचे थे. उन्होंने लंबे समय तक यहां प्रवास किया. जिसके बाद से ही ये आश्रम चर्चाओं में आ गया. इस आश्रम से जुड़े लोग विश्व के कोने कोने में स्वास्थ्य, शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं. विदेशियों का इस आश्रम में साल भर आना जाना लगा रहता है.
पढे़ं-केदारनाथ का छठवां दौरा, माणा से 'ड्रैगन' को कड़ा संदेश!
सीएम धामी ने पीएम मोदी को दिया न्यौता:मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जब हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिले तो उन्होंने इस आश्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की. जिसके बाद सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकालकर इस आश्रम में आने का न्यौता दिया. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इसने को न केवल स्वीकारा बल्कि जल्द ही इस आश्रम में आकर प्रवास करने की भी इच्छा जाहिर की. बताया जा रहा है कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आश्रम में पहुंचकर कुछ समय बिताएंगे. हालांकि अभी तक जिला प्रशासन के पास इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.