उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नमामि गंगे परियोजना: 29 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे आठ STP का लोकार्पण

उत्तराखंड में बने 8 एसटीपी का 29 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. ये सभी एसटीपी नमामि गंगे परियोजना के तहत बनाये गये हैं.

pm-modi-will-launch-8-stp-in-uttarakhand-on-september-29
29 सितबर को पीएम मोदी करेंगे 8 STP का लोकार्पण

By

Published : Sep 26, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 5:17 PM IST

देहरादून: 29 सितंबर को पीएम मोदी प्रदेश में 8 एसटीपी का ऑनलाइन लोकार्पण करने जा रहे हैं. जिनमें हरिद्वार में 4, ऋषिकेश में 2, मुनि की रेती और बदरीनाथ में एक-एक एसटीपी शामिल हैं. इन एसटीपी के लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी जुड़ेंगे.

उत्तराखंड में 8 नए एसटीपी को स्थापित करने की पूरी तैयारी कर ली गई है. खास बात यह है कि नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत लगने वाली इस परियोजना का लोकार्पण खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखण्ड में जो नये एसटीपी प्लांट बने हैं, वे सभी अत्याधुनिक हैं. इनमें सॉलिड वेस्ट का इस्तेमाल कम्पोस्ट के रूप में किया जायेगा.

पढ़ें-BJP ने MLA पूरन फर्त्याल को दिया नोटिस, एक हफ्ते में मांगा जवाब

जगजीतपुर में बने एसटीपी में जिस आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, उसकी तारीफ स्वीडन के राजा कार्ल सोलहवां गुस्ताफ ने भी अपने उत्तराखंड भ्रमण के दौरान की थी.

पढ़ें-तिब्बत के साथ कैसा रहा चीन का सलूक, सुनें शरणार्थियों की जुबानी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे उनमें जगजीतपुर, हरिद्वार में ₹230.32 करोड़ की लागत के 68 एमएलडी एवं ₹19.64 करोड़ की लागत के 27 एमएलडी एसटीपी, सराय हरिद्वार में बने ₹12.99 करोड़ की लागत के 18 एमएलडी एसटीपी, मुनि की रेती में ₹39.32 करोड़ की लागत के 05 एमएलडी के एसटीपी, चन्द्रेश्वर नगर, ऋषिकेश में ₹41.12 करोड़ की लागत से बने 7.50 एमएलडी एसटीपी, लक्कड़घाट ऋषिकेश में ₹158 करोड़ रूपये की लागत से बने 26 एमएलडी एसटीपी और बदरीनाथ में ₹18.23 करोड़ से बने एक एमएलडी का एसटीपी शामिल है.

Last Updated : Sep 26, 2020, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details