देहरादून: 4 दिसंबर को पीएम मोदी देहरादून में होने वाली रैली के दौरान तकरीबन ₹18 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. 4 दिसंबर को पीएम देहरादून के परेड ग्राउंड में बड़े जनमारोह में जहां एक तरफ आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उत्तराखंड में भाजपा को मजबूती देंगे.
पीएम मोदी ने जैसे वर्ष 2017 विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ी रैली कर देहरादून के इसी परेड ग्राउंड से चारधाम ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट और ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेललाइन का बड़ा एलान किया था. ठीक उसी तरह से इस बार भी पीएम मोदी देहरादून परेड ग्राउंड से उत्तराखंड के लिए तकरीबन 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे.
पीएम मोदी इस शनिवार को देहरादून से 18 हजार करोड़ की योजनाओ में से 2,573 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसी दिन 15,728 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी पीएम मोदी करेंगे.
इन योजनाओं का होगा लोकार्पण
- व्यासी जलविद्युत परियोजना, 120 मेगावाट, कुल लागत ₹1777 करोड़.
- ऑल वेदर रोड परियोजना के अंतर्गत 38 किमी लम्बाई के देवप्रयाग से श्रीकोट (एनएच-58) सड़क का चौड़ीकरण, लागत ₹257 करोड़.
- ऑल वेदर रोड परियोजना के अंतर्गत 33 किमी लम्बाई के ब्रहमपुरी से कौडियाला (एनएच-58) सड़क का चौड़ीकरण एवं डक्ट निर्माण, लागत ₹248 करोड़.
- ऑल वदेर रोड परियोजना के अंतर्गत लामबगड़ 500 मीटर में लैंडस्लाइड उपचारीकरण, लागत ₹108 करोड़.
- ऑल वेदर रोड परियोजना के अंतर्गत साकनीधार, श्रीनगर व देवप्रयाग 1.1 किमी का क्रोनिक लैडस्लाइड ट्रीटमेंट, लागत ₹76 करोड़.
- हिमालयन कल्चर सेंटर, लागत ₹67 करोड़.
- स्टेट ऑफ आर्ट परफयूमरी एंड एरोमा लेबोरेट्री (सेंटर फावॅर एरोमेटिक प्लांट्स), देहरादून, लागत ₹40 करोड़.
इन योजनाओं का होना है शिलान्यास
- दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कॉरिडोर लम्बाई 175 किमी, लागत ₹8,600 करोड़.
- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे से हरिद्वार-हलगोआ से बहादराबाद (51 किमी), लागत ₹2,082 करोड़.
- हरिद्वार रिंग रोडः मनोहरपुर से कांगडी (4 लेन, ग्रीनफील्ड-15 किमी) लागत ₹ ,602 करोड़.
- लक्ष्मण झूला के निकट सेतु निर्माण (132 मीटर) लागत ₹69 करोड़.
- देहरादून-पांवटा साहिब (50 किमी), लागत ₹1,695 करोड़.
- नजीबाबाद - कोटद्वार (एन.एच.-119) 15 किमी का सड़क चौड़ीकरण, लागत ₹86 करोड़.
- श्री बदरीनाथ धाम में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, लागत ₹220 करोड़.
- गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, लागत ₹54 करोड़.
- मेडिकल कॉलेज हरिद्वार, लागत ₹ 538 करोड़.
- देहरादून में जलापूर्ति, रोड़ व ड्रेनेज सिस्टम, लागत ₹724 करोड़.
- चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट देहरादून, लागत ₹58 करोड़.