रामनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह करीब 7 बजकर 20 मिनट पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से पीएम मोदी को रामनगर के लिए रवाना होना है. लेकिन मौसम की खराबी के चलते पीएम मोदी रामनगर के जिम कॉर्बेट के लिए रवाना नहीं पाये. फिलहाल प्रधानमंत्री जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के ही गेस्ट हाउस में रुके हैं. बताया जा रहा है कि मौसम के साफ होते ही प्रधानमंत्री MI-17 विमान से रामनगर नेशनल जिम कॉर्बेट पार्क रवाना होंगे.
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से जिम कॉर्बेट तक का दौरा गुप्त था. इसी वजह से पीएम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट कोई नहीं पहुंचा. वहीं PM मोदी के कार्बेट दौरे को देखते हुए सुरक्षा और गोपनीयता के मद्देनजर पार्क में एंट्री बैन कर दी गई है. साथ ही कॉर्बेट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट को भी बंद कर रखा है.