उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रकाश पंत के निधन पर PM मोदी ने जताया दुख, संगठनात्मक और प्रशासनिक गुणों की प्रशंसा की - प्रकाश पंत का निधन

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन से दुखी हुं. उनके संगठनात्मक कौशल ने भाजपा को मजबूत बनाने में मदद की और प्रशासनिक कौशल ने उत्तराखंड की प्रगति में योगदान दिया. मेरे विचार उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी

By

Published : Jun 5, 2019, 9:22 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत का लंबी बीमारी के चलते 58 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया है. पीएम ने ट्वीट के जरिए प्रकाश पंत के संगठनात्मक और प्रशासनिक गुणों की प्रशंसा की है.

नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन से दुखी हुं. उनके संगठनात्मक कौशल ने भाजपा को मजबूत बनाने में मदद की और प्रशासनिक कौशल ने उत्तराखंड की प्रगति में योगदान दिया. मेरे विचार उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं.

बता दें कि कुछ समय पहले उनको कैंसर होने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद उन्होंने इलाज के लिये राजनीति से कुछ समय का ब्रेक लिया था. कुछ समय उनका इलाज दिल्ली के कैंसर अस्पताल में चला फिर वो बेहतर इलाज के लिये अमेरिका चले गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details