देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार केदारनाथ पुनर्निर्माण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी समय-समय पर चल रहे कार्यों की समीक्षा भी करते रहते हैं. पीएम मोदी 9 सितंबर को दिल्ली में केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्यों के साथ ही बदरीनाथ धाम को विकसित करने के मास्टर प्लान को लेकर समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं. उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश और पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं.
पिछले महीने की 27 तारीख को PM मोदी के सचिव ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश और पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के साथ बैठक की थी. बैठक में केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्य के साथ ही बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान को लेकर चर्चा हुई थी. उस दौरान सचिव ने अधिकारियों को पुनर्निर्माण कार्यों से जुड़े दिशा-निर्देश भी दिए थे. दिल्ली से लौटने के बाद मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने केदारनाथ धाम का दौरा भी किया था. साथ ही PM के सचिव की ओर से दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार चीजों को और दुरुस्त करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: रामनगर: महिला को सांप ने काटा, सेव द स्नेक सोसायटी के अध्यक्ष ने बचाई जान