उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुटकी में पहुंचेंगे दिल्ली से देहरादून, PM मोदी करेंगे 8 हजार करोड़ वाले इकोनॉमिक कॉरिडोर का शिलान्यास - PM Modi Uttarakhand visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. उस दौरान पीएम मोदी देहरादून में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. जिसमें से एक दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर भी है. इस कॉरिडोर के बनने के बाद देहरादून से दिल्ली तीन घंटे के अंदर पहुंचा जा सकेगा.

dehradun delhi economic corridor
दिल्ली देहरादून कॉरिडोर डेमो इमेज.

By

Published : Dec 1, 2021, 1:24 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 2:05 PM IST

देहरादून:आने वाले समय में दिल्ली से देहरादून का सफर आसान होने वाला है. दिल्ली से देहरादून पहुंचने में तीन घंटे से भी कम समय लगेगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर (Dehradun Delhi Economic Corridor) को मंजूरी दी थी. जिसका पीएम मोदी चार तारीख को अपने देहरादून दौरे के समय शिलान्यास करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी देहरादून में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इन परियोजनाओं की लागत करीब 18 हजार करोड़ रुपए होगी. इसमें सबसे मुख्य दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर (Dehradun Delhi Economic Corridor) होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 हजार 300 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे.

EPE से सहारनपुर तक प्रस्तावित कॉरिडोर.

पढ़ें-THDC में नियुक्तियों को लेकर गड़बड़ियां, एक साल से जांच दबाकर बैठे अधिकारी

गौर हो कि सरकार का दावा है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद दिल्ली और देहरादून की दूरी काफी कम हो जाएगी. तीन घंटे से कम समय में आप दिल्ली से दून का सफर कर सकेंगे. जबकि अभी दिल्ली से देहरादून पहुंचने में करीब 6 घंटे का समय लगता है, जो कॉरिडोर (Dehradun Delhi Economic Corridor) बनने के बाद महज 2.50 घंटे का हो जाएगा.

EPE से सहारनपुर तक प्रस्तावित कॉरिडोर.

दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर में 340 मीटर लंबी टनल भी बनेगी. देहरादून के डाट काली मंदिर से बनने वाली इस टनल से वन्य जीवों के इलाके में विचरण को स्वतंत्र किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इस कॉरिडोर के बन जाने से दिल्ली और उत्तराखंड के आर्थिक विकास को नए पंख लगेंगे. इस इकोनॉमिक कॉरिडोर से देवभूमि उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्र का भी ग्राफ तेजी से बढ़ाने में मदद मिलेगी.

EPE (Eastern Peripheral Expressway) जंक्शन से सहारनपुर तक प्रस्तावित ग्रीनफील्ड सेक्शन.
अक्षरधाम से EPE सेक्शन के बीच प्रस्तावित सड़क.

गौरतलब है कि वीकेंड पर दिल्ली और एनसीआर से बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी और देहरादून घूमने आते हैं. अक्सर इन लोगों को जाम में फंसना पड़ता है. ये कॉरिडोर बनने के बाद पर्यटकों को सबसे ज्यादा फायदा होगा.

Last Updated : Dec 1, 2021, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details