उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी के क्यारकुली गांव से जुड़ेंगे PM मोदी, जल जीवन मिशन के तहत करेंगे चर्चा - Mussoorie Latest News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल जीवन मिशन के तहत पांच राज्यों के ग्रामीणों से वार्ता करेंगे. इसके तहत उत्तराखंड से एक गांव क्यारकुली को जुड़ने का अवसर मिला है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तमाम अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं.

Mussoorie Kyarkuli village
Mussoorie Kyarkuli village

By

Published : Oct 1, 2021, 5:19 PM IST

मसूरी:दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल जीवन मिशन के तहत पांच राज्यों के ग्रामीणों से वार्ता करेंगे. कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड से एक गांव क्यारकुली को जुड़ने का अवसर मिला है, जिसमें प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी, नमामि गंगे के अधिकारी, जल संस्थान के अधिकारियों सहित प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी मौके पर व्यवस्थाओं को बनाने में जुटे हैं.

देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया व अधिकारियों से पूरी जानकारी ली. इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि देश के पांच राज्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस कार्यक्रम के तहत जोड़े गये हैं. यह गौरव की बात है कि उसमें जिला देहरादून का क्यारकुली गांव शामिल है, जो पूरे उत्तराखंड से चयनित किया गया है.

उन्होंने बताया कि क्यारकुली में पानी भरपूर मात्रा में है और 55 एलसीडी पानी है. सभी आंगनबाड़ी, स्कूलों, कम्युनिटी सेंटरों में पानी उपलब्ध कराया गया है. इस योजना से आस पास के गांवों को प्रेरणा लेनी चाहिए कि अगर किसी भी योजना को शिद्दत से किया जाए तो उसके सकारात्मक परिणाम निकलते हैं.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की पूरी तैयारी की जा चुकी है. संवाद में बाधा पैदा न हो इसके लिए बीएसएनएल की फाइबर लाइन बिछाई गई है. वहीं, ग्रामीणों व अधिकारियों से भी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बात की गई है.

जल जीवन मिशन के निदेशक व अपर सचिव नितिन भदौरिया ने बताया कि यह प्रदेश व ग्राम प्रधान कौशल्या रावत व ग्रामीणों के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री सीधे उनके साथ संवाद करेंगे. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना को क्यारकुली में भी शुरू किया गया है. वहीं, महिलाओं को पानी की शुद्धता की जांच करने का प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वो पानी की गुणवत्ता जांच सकें.

पढ़ें-राजनाथ ने CM धामी को बताया 'धाकड़ बल्लेबाज', कहा- इसलिए 20-20 मैच के स्लॉग ओवरों में उतारा

मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से संवाद को बहुत उत्सुक हैं. सारे ग्रामवासी व पूरे उत्तराखंड के लोग खुश हैं कि उन्हें यह गौरव मिला है. इसके लिए गांव की जनता का विशेष धन्यवाद कि जिन्होंने उनको प्रधान बनाकर यह अवसर दिया है. उन्होंने बताया कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत 101 लोगों को कनेक्शन दिए गये हैं. गांव का पानी करीब 7 स्रोतों से आता है व सभी घरों को शुद्ध पानी दिया गया है.

प्रधानमंत्री से संवाद को लेकर लगातार अधिकारी मौके पर व वर्चुअल माध्यम से तैयारी में जुटे हैं. इसमें प्रदेश के गृह सचिव नितीश झा ने भी वर्चुअल माध्यम से पूरी जानकारी ली और चार बजे मुख्य सचिव एसएस संधु ने भी वर्चुअल माध्यम से तैयारियों का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details