मसूरी:दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल जीवन मिशन के तहत पांच राज्यों के ग्रामीणों से वार्ता करेंगे. कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड से एक गांव क्यारकुली को जुड़ने का अवसर मिला है, जिसमें प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी, नमामि गंगे के अधिकारी, जल संस्थान के अधिकारियों सहित प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी मौके पर व्यवस्थाओं को बनाने में जुटे हैं.
देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया व अधिकारियों से पूरी जानकारी ली. इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि देश के पांच राज्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस कार्यक्रम के तहत जोड़े गये हैं. यह गौरव की बात है कि उसमें जिला देहरादून का क्यारकुली गांव शामिल है, जो पूरे उत्तराखंड से चयनित किया गया है.
उन्होंने बताया कि क्यारकुली में पानी भरपूर मात्रा में है और 55 एलसीडी पानी है. सभी आंगनबाड़ी, स्कूलों, कम्युनिटी सेंटरों में पानी उपलब्ध कराया गया है. इस योजना से आस पास के गांवों को प्रेरणा लेनी चाहिए कि अगर किसी भी योजना को शिद्दत से किया जाए तो उसके सकारात्मक परिणाम निकलते हैं.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की पूरी तैयारी की जा चुकी है. संवाद में बाधा पैदा न हो इसके लिए बीएसएनएल की फाइबर लाइन बिछाई गई है. वहीं, ग्रामीणों व अधिकारियों से भी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बात की गई है.