उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

31 मार्च को PM मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंस, कार्यकर्ताओं से करेंगे सीधा संवाद - मैं भी चौकीदार अभियान

बता दें कि 31 मार्च देश और प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. लेकिन देहरादून में यह संवाद टू-वे होगा.

पीएम मोदी

By

Published : Mar 28, 2019, 10:44 PM IST

Updated : Mar 29, 2019, 7:58 AM IST

देहरादून: इन दिनों देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 31 मार्च को BJP के 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरे देश को संबोधित करेंगे.

बता दें कि 31 मार्च देश और प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. लेकिन देहरादून में यह संवाद टू-वे होगा. यानी जिस वक्त PM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे होंगे उसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और मौके पर मौजूद कई वॉलिंटियर्स भी पीएम मोदी से सीधा संवाद कर पाएंगे.

बीजेपी सह मीडिया प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि 31 मार्च को शाम 4 बजे देहरादून के स्थित वेडिंग प्वाइंट में प्रधानमंत्री को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुना जाएगा. इस दौरान मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ही 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन के कई वॉलिंटियर्स भी मौजूद रहेंगे.

PM मोदी 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन से जुड़े लोगों से करेंगे सीधा संवाद.

संजीव शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम देश के 500 अलग-अलग स्थानों में आयोजित होगा. इसी कड़ी में राजधानी देहरादून में होने जा रहे हैं टू-वे संवाद के लिए आयोजन स्थल पर पूरे इंतजाम किए जा रहे है. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता और वॉलिंटियर्स प्रधानमंत्री से सीधा संवाद कर सकेंगे.

Last Updated : Mar 29, 2019, 7:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details