देहरादून:प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए लगातार त्रिवेंद्र सरकार चिंतित है. संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग हर संभव कदम उठाने में लगी हैं. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे आंकड़ों पर केंद्र सरकार भी नजर बनाये हुए है. जिसे देखते हुए आज पीएम मोदी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की. जिसमें उन्होंने उत्तराखंड में संक्रमण के हालातों के साथ ही राज्य में सेना के जवानों में हो रहे कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी ली.
बता दें प्रदेश में करीब 110 जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है. चिंता की बात तो यह है कि पिछले 72 घंटों में ही करीब 100 जवानों में कोरोना संक्रमण हुआ है. राज्य में सेना के जवानों पर बढ़ते खतरे को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात की. जिसमें उन्होंने राज्य में कोरोना पॉजिटिव पाए गए सैनिकों के बारे में विस्तार से बात की.
पढ़ें-एम्स ऋषिकेश में भर्ती कोरोना पॉजिटिव की मौत, आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव
प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमित सैनिकों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार और सेना के अधिकारी आपसी समन्वय बनाए रखते हुए इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना से लगातार संपर्क किया जा रहा है. हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. मुख्यमंत्री ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मामलों में वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि राज्य में सर्विलांस और सैम्पलिंग में काफी बढ़ोतरी की गई है. आईसीयू, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट की सुविधाएं भी लगातार बढ़ाई जा रही हैं.
पढ़ें-5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन, पीएम मोदी होंगे शामिल
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में हो रही बरसात को देखते हुए राज्य में आपदा प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा उत्तराखंड को जरूरत की घड़ी में केंद्र की हरसंभव मदद दी जाएगी.