देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है. उत्तराखंड के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई ड्रीम प्रोजेक्ट यहां की तस्वीर को बदल रहे है. खासतौर से केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य, बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान, चारधाम ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन जैसे मेगा प्रोजेक्ट उत्तराखंड के विकास में न सिर्फ चार चांद लगा रहे हैं बल्कि आने वाले समय में ये राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होंगे. आखिर क्या है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से लगाव? देखिये स्पेशल रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 दिसंबर 2016 को राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड से ऑल वेदर रोड योजना के शुभारंभ की घोषणा की थी. ऑल वेदर रोड का निर्माण तकरीबन 12 हजार करोड़ रुपए की लागत किया जा रहा है. इससे बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए पहुंचने वाले यात्रियों को आसानी होगी.
पढ़ें-बाॅलीवुड गीतों के जरिए युद्ध जीतने का व्यर्थ प्रयास कर रहे चीनी सैनिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड को चारधाम के साथ सैन्य धाम में बनाने का भी ऐलान किया था. जिसके मद्देनजर देहरादून में सैन्य धाम बनाने के बनाने का काम शुरू होने जा रहा है. 2013 दैवीय आपदा से ग्रसित केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तकरीबन 1500 करोड़ रुपए का एक प्रोजेक्ट तैयार किया. जिससे केदारनाथ धाम को कायाकल्प भी किया जा रहा है.
पढ़ें-7 साल बाद फिर कंकालों की खोजबीन, पढ़ें आपदा से जुड़ी 7 बड़ी बातें...
चिनूक जैसे हेलीकॉप्टर को केदारनाथ धाम के पास उतारने का भी प्लान तैयार किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में ध्यान गुफा में ध्यान लगाकर यहां की महता को और बढ़ा दिया. जिसके बाद यहां बड़ी संख्या में यात्री और पर्यटक पहुंच रहे हैं.