उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी को है उत्तराखंड से विशेष लगाव, राज्य को दी कई बड़ी सौगातें - PM Modi's birthday

पीएम मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है. इसी का नतीजा है कि पीएम मोदी का उत्तराखंड की योजनाओं पर खास ध्यान रहता है. वे खुद प्रदेश में चल रही योजनाओं की मॉनिटरिंग करते हैं.

pm-modi-special-attachment-with-uttarakhand
पीएम मोदी को है उत्तराखंड से विशेष लगाव

By

Published : Sep 17, 2020, 3:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 8:34 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है. उत्तराखंड के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई ड्रीम प्रोजेक्ट यहां की तस्वीर को बदल रहे है. खासतौर से केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य, बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान, चारधाम ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन जैसे मेगा प्रोजेक्ट उत्तराखंड के विकास में न सिर्फ चार चांद लगा रहे हैं बल्कि आने वाले समय में ये राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होंगे. आखिर क्या है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से लगाव? देखिये स्पेशल रिपोर्ट

पीएम मोदी को है उत्तराखंड से विशेष लगाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 दिसंबर 2016 को राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड से ऑल वेदर रोड योजना के शुभारंभ की घोषणा की थी. ऑल वेदर रोड का निर्माण तकरीबन 12 हजार करोड़ रुपए की लागत किया जा रहा है. इससे बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए पहुंचने वाले यात्रियों को आसानी होगी.

ऑल वेदर रोड परियोजना.

पढ़ें-बाॅलीवुड गीतों के जरिए युद्ध जीतने का व्यर्थ प्रयास कर रहे चीनी सैनिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड को चारधाम के साथ सैन्य धाम में बनाने का भी ऐलान किया था. जिसके मद्देनजर देहरादून में सैन्य धाम बनाने के बनाने का काम शुरू होने जा रहा है. 2013 दैवीय आपदा से ग्रसित केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तकरीबन 1500 करोड़ रुपए का एक प्रोजेक्ट तैयार किया. जिससे केदारनाथ धाम को कायाकल्प भी किया जा रहा है.

इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी.

पढ़ें-7 साल बाद फिर कंकालों की खोजबीन, पढ़ें आपदा से जुड़ी 7 बड़ी बातें...

चिनूक जैसे हेलीकॉप्टर को केदारनाथ धाम के पास उतारने का भी प्लान तैयार किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में ध्यान गुफा में ध्यान लगाकर यहां की महता को और बढ़ा दिया. जिसके बाद यहां बड़ी संख्या में यात्री और पर्यटक पहुंच रहे हैं.

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन.

पढ़ें-चमोली: जब विधायक से पूछा सवाल तो गुर्गों को आया उबाल

अपने प्रवास के दौरान पीएम मोदी ने केदारनाथ में आदि शंकराचार्य समाधि बनाने के निर्देश दिए थे. ऐसे में जल्द ही यहां आदि शंकराचार्य की एक बड़ी मूर्ति की भी स्थापित होने जा रही है. केदारनाथ के साथ बदरीनाथ धाम के विकास को लेकर तकरीबन 400 करोड़ रुपए की लागत से मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की भी सौगात दी है. जिसका काम भी शुरू हो गया है.

केदारधाम में पीएम मोदी.

पढ़ें-हरिद्वार: पौराणिक छड़ी यात्रा को आज हरी झंडी दिखाएंगे मुख्यमंत्री

करीब 125 किलोमीटर लंबे इस रेल ट्रैक का 80 फ़ीसदी हिस्सा टनल से होकर गुजरेगा. जबकि इस प्रोजेक्ट में 11 नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे. तकरीबन 16 हजार 216 करोड़ रुपए की लागत से इस रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है.

ध्यान गुफा में पीएम मोदी.

पढ़ें-बाॅलीवुड गीतों के जरिए युद्ध जीतने का व्यर्थ प्रयास कर रहे चीनी सैनिक

पीएम मोदी लगातार उत्तराखंड के विकास को लेकर काम कर रहे हैं. शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. उन्होंने बताया जब उत्तराखंड का गठन हुआ था तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के प्रभारी भी बनाए गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को भली भांति समझते हैं. वहीं, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के विकास को लेकर लगाातार काम कर रहे हैं जिससे प्रदेश विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि ये पीएम मोदी के लगाव का नतीजा है जो कई तरह के पैकेज केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड को मिल रहे हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details