देहरादून/ रुद्रप्रयाग:पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड पहुंच गए हैं. सुबह साढ़ आठ बजे पीएम मोदी के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम त्रिवेंद्र और राज्यपाल ने उनका स्वागत किया. पीएम अब केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे और कल 19 मई को बदरीनाथ धाम के दर्शन करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर केदारपुरी में एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया है. डीएम, एसपी समेत जिले के तीन सौ से अधिक अधिकारी व कर्मचारी अपनी डयूटी के लिए केदारनाथ पहुंच चुके हैं.
पीएम की सुरक्षा में कोई चूक न रहे, इसके पूरी केदारपुरी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मंदिर परिसर से चार सौ मीटर की दूरी तक बैरिकेडिंग कर दी गई है.11 सीओ, 70 निरीक्षक समेत 600 से पुलिस जवान पीएम की सुरक्षा में तैनात हैं, जो केदारनाथ यात्रा पर आने वाले हर यात्री पर नजर रख रहे हैं. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के मुताबिक, पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर धाम सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तैयारियां की गई है. धाम के चारों ओर एसपीजी एवं पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.