उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरी-केदार धाम में पीएम मोदी करेंगे विशेष पूजा-अर्चना, ये रहेगा कार्यक्रम

पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं. इन दो दिनों में पीएम केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन करेंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस दौरान केदारनाथ में हुए कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं.

PM Modi visit kedarnath

By

Published : May 17, 2019, 7:50 PM IST

Updated : May 18, 2019, 9:31 AM IST

देहरादून/ रुद्रप्रयाग:पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड पहुंच गए हैं. सुबह साढ़ आठ बजे पीएम मोदी के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम त्रिवेंद्र और राज्यपाल ने उनका स्वागत किया. पीएम अब केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे और कल 19 मई को बदरीनाथ धाम के दर्शन करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर केदारपुरी में एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया है. डीएम, एसपी समेत जिले के तीन सौ से अधिक अधिकारी व कर्मचारी अपनी डयूटी के लिए केदारनाथ पहुंच चुके हैं.

पीएम की सुरक्षा में कोई चूक न रहे, इसके पूरी केदारपुरी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मंदिर परिसर से चार सौ मीटर की दूरी तक बैरिकेडिंग कर दी गई है.11 सीओ, 70 निरीक्षक समेत 600 से पुलिस जवान पीएम की सुरक्षा में तैनात हैं, जो केदारनाथ यात्रा पर आने वाले हर यात्री पर नजर रख रहे हैं. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के मुताबिक, पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर धाम सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तैयारियां की गई है. धाम के चारों ओर एसपीजी एवं पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.

18 मई का पूरा कार्यक्रम

  • पीएम मोदी सुबह बाबा केदारनाथ धाम पहुंचेगे.
  • धाम में करीब एक घंटा पूजा करेंगे.
  • बाबा केदारनाथ धाम की पूजा करने के बाद धाम में हुए कार्यों का निरीक्षण करेंगे.
  • पुनर्निर्माण के कामों को देखने के साथ शंकराचार्य जी की समाधि स्थल पर भी जा सकते हैं.
  • केदारनाथ में हुए कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ पीएम मोदी 11.30 बैठक करेंगे.
  • बैठक के बाद पीएम मोदी विश्राम के लिए गेस्ट हाउस जाएंगे.

पढ़ें- आदि शंकराचार्य गुफा में योग साधना कर सकते हैं PM मोदी, ड्रीम प्रोजेक्ट हुआ पूरा

19 मई का कार्यक्रम

  • पीएम मोदी 19 मई को सुबह बाबा केदारनाथ धाम जाएंगे.
  • केदारनाथ धाम में पीएम मोदी करीब एक घंटा खास पूजा अर्चना करेंगे.
  • केदार धाम में पूजा करने के बाद पीएम मोदी सुबह 9 बजे बदरीनाथ जाएंगे.
  • पीएम मोदी सुबह 9.55 बजे बदरीनाथ पूजा अर्चना करेंगे.
  • बदरीनाथ में पूजा अर्चना करने के बाद जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
  • पीएम मोदी देहरादून जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर 12.00 बजे दिल्ली रवाना होंगे.
Last Updated : May 18, 2019, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details