ऋषिकेश:पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ऋषिकेश एम्स से देश के अलग-अलग राज्यों के लिए 35 ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने देवभूमि उत्तराखंड की जमकर तारीफ की. कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अटल जी ने उत्तराखंड बनाने के लिए कदम उठाया था. साथ ही प्रधामनंत्री ने अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और हरिद्वार में बन रहे मेडिकल कॉलेजों का जिक्र किया.
पीएम मोदी ने कहा कि भगवान केदारनाथ धाम में और विकास कार्य किए जा रहे हैं. श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो उसके लिए भी सुविधाएं जुटाई जा रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं केदारनाथ की समीक्षा लगातार कर रहा हूं. केदारनाथ के कामों को देख रहा हूं. इतना ही नहीं ऑल वेदर रोड जब बनकर तैयार हो जाएगी तो देश दुनिया से आने वाले लोगों के लिए बड़ी सुविधा मिलेगी.
पढ़ें-PM मोदी ने देश को समर्पित किए 35 ऑक्सीजन प्लांट, बोले- देवभूमि से नाता 'मर्म' और 'कर्म' का है