उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अटल को याद कर चुनावी तान भी छेड़ गए PM, कहा- राज्य बनाने के लिए उठाया था कदम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही सलीके से चुनावी तान भी छेड़ी. उन्होंने कहा कि गढ़वाल और कुमाऊं के विकास कार्यों में भी ऑल वेदर रोड मील का पत्थर साबित होगी. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन भी उत्तराखंड में इतिहास रचेगी. एयर कनेक्टिविटी में भी उत्तराखंड लगातार आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड को राज्य बनाने के लिए कदम उठाया था. जाहिर है पीएम कहना चाह रहे थे कि राज्य बीजेपी ने बनवाया है.

pm modi
पीएम नरेंद्र मोदी

By

Published : Oct 7, 2021, 1:37 PM IST

ऋषिकेश:पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ऋषिकेश एम्स से देश के अलग-अलग राज्यों के लिए 35 ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने देवभूमि उत्तराखंड की जमकर तारीफ की. कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अटल जी ने उत्तराखंड बनाने के लिए कदम उठाया था. साथ ही प्रधामनंत्री ने अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और हरिद्वार में बन रहे मेडिकल कॉलेजों का जिक्र किया.

पीएम मोदी ने कहा कि भगवान केदारनाथ धाम में और विकास कार्य किए जा रहे हैं. श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो उसके लिए भी सुविधाएं जुटाई जा रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं केदारनाथ की समीक्षा लगातार कर रहा हूं. केदारनाथ के कामों को देख रहा हूं. इतना ही नहीं ऑल वेदर रोड जब बनकर तैयार हो जाएगी तो देश दुनिया से आने वाले लोगों के लिए बड़ी सुविधा मिलेगी.

पढ़ें-PM मोदी ने देश को समर्पित किए 35 ऑक्सीजन प्लांट, बोले- देवभूमि से नाता 'मर्म' और 'कर्म' का है

उन्होंने कहा कि गढ़वाल और कुमाऊं के विकास कार्यों में भी ऑल वेदर रोड मील का पत्थर साबित होगी. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन भी उत्तराखंड में इतिहास रचेगी. एयर कनेक्टिविटी में भी उत्तराखंड लगातार आगे बढ़ रही है. देहरादून हवाई अड्डे की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के हाथों में उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है.

पढ़ें-कांग्रेस को नहीं भाया बलूनी के विकास का अंदाज, बोले- AC कमरे में वीडियो बनाना नहीं है राजनीति

पानी की कनेक्टिविटी को लेकर भी उत्तराखंड में हालात बहुत सुंदर हैं. यहां की महिलाओं को इससे बहुत सहायता मिली है और उनका जीवन आसान बन रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2019 से पहले 1,20,000 लोगों के घरों में जल जीवन मिशन के तहत पानी था. लेकिन अब 2 सालों के अंदर 7,10,000 से अधिक लोगों के पास पानी के खुद के कनेक्शन हैं. उज्ज्वला योजना के तहत भी महिलाओं को मजबूत किया गया है और योजना के तहत भी महिलाओं का सम्मान किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details