देहरादून: कोरोना के इस महासंकट के बीच एक बार फिर से पीएम मोदी ने बाबा केदार को याद किया है. महामारी के इस समय में पीएम मोदी ने केदार के दर पर माथा टेका है. अचानक बने कार्यक्रम में वैसे तो पीएम को ड्रोन से केदार में चल रहे कामों का जायजा लेना था लेकिन जैसे ही ड्रोन ने केदारनाथ के ऊपर से उड़ान भरी, मोदी ने पीएमओ में ही बैठकर बाबा केदार के डिजिटल दर्शन करते हुए अपने सिर को झुकाकर प्रार्थना की.
इसके बाद पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से केदारनाथ में चल रहे कामों को बारीकी से जाना और धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का सीएम त्रिवेंद्र सरकार से फीडबैक लिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने न सिर्फ मौजूदा केदार घाटी में चल रहे कार्यों की स्तिथि जानी बल्कि भविष्य में किन कार्यों पर प्रदेश सरकार का फोकस रहेगा इसका भी अपडेट लिया. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को मौजूदा केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों से अवगत कराया. साथ ही कौन से काम पूरे हो चुके हैं और किन कार्यों को जल्द से जल्द राज्य सरकार पूरा करना चाहती है, इन तमाम पहलुओं पर मुख्यमंत्री ने विस्तार से जानकारी दी.
यह भी पढ़ें:देहरादून: सिपाही निकला कोरोना पॉजिटिव, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप