उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना पर मुख्यमंत्रियों संग PM का मंथन, सीएम तीरथ सिंह ने दिए ये सुझाव - PM Modi discussed with Chief Ministers

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 की स्थिति पर मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी इस चर्चा में हिस्सा लिया.

pm modi reviews corona situation with chief ministers of all states
सीएम तीरथ सिंह ने भी दिये सुझाव

By

Published : Apr 8, 2021, 10:05 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में देश में कोविड-19 और वैक्सीनेशन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई. इसमें केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों ने प्रतिभाग किया. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में आरटीपीसीआर टेस्टिंग बढ़ाने, संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए ट्रेसिंग, माइक्रो कन्टेनमेंट जोन और सर्विलांस पर और अधिक गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए. डेथ रेट को कम करने के लिए क्लिनिकल केयर और ट्रीटमेंट को सर्वोच्च प्राथमिकता से लिया जाए.

पढे़ं-उत्तराखंड में 'ऑपरेशन अग्नि' का दूसरा दिन, वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने श्रीनगर में बुझाई आग

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोविड-19 पर काफी हद तक नियंत्रण कर लिया गया था. अब दोबारा बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पहले की तरह ही दृढसंकल्प के साथ काम करना है.

पढे़ं-कुमाऊं में आग बुझाने आया हेलीकॉप्टर बैरंग लौटा, धुएं ने नहीं भरने दी उड़ान

मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यता से पालन कराने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाए जाएं, जो लोग कोविड गाइडलाइन का पालन न करें, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए.

पढे़ं-वनाग्नि: असल चुनौतियां अभी बाकी, 1300 हेक्टेयर से अधिक जंगल आग की भेंट चढ़े

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में वैक्सीनेशन का बड़ा अभियान चल रहा है. वैक्सीनेशन में उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में है. राज्य में इसकी रफ्तार को और बढ़ाना है. केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित मानकों में आ रहे लोगों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाना है.

For All Latest Updates

TAGGED:

uk news

ABOUT THE AUTHOR

...view details