देहरादून:लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिये देशभर में चुनाव प्रचार थम गया है. इसके अगले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारधाम पहुंचे. जैसे ही वो अपने विमान से उतरे उनकी पहनावे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. हालांकि, मोदी का ये दौरा चुनाव और राजनीति से दूर है लेकिन उनके पहनावे से काफी कुछ संकेत मिलते हैं. दरअसल, मोदी एक खास पोशाक और टोपी पहनकर धाम पहुंचे थे. पीएम के इस पहनावे का सीधा कनेक्शन हिमाचल से है. मोदी ने जो टोपी पहनी थी उसे हिमाचली पहाड़ी टोपी कहा जाता है.
बता दें कि 19 मई को आखिरी चरण के मतदान में हिमाचल में भी वोटिंग होनी है. यहां कांगड़ा, शिमला, मंडी और हमीरपुर लोकसभा सीटों पर रविवार को मतदान होगा. माना जा रहा है कि मोदी की ये पोशाक उत्तराखंड से सटे हिमाचल को ध्यान में रखकर चुनी गई है. पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में जो टोपी पहनती थी उसका हिमाचल कनेक्शन है. क्या ऐसे में पीएम मोदी की हिमाचली कैप के सहारे वोटरों को रिझा पाएंगे? ये बड़ा सवाल है.