उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Nov 5, 2021, 6:58 AM IST

Updated : Nov 5, 2021, 7:37 AM IST

ETV Bharat / state

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

पीएम मोदी दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह, और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनकी अगवानी की.

PM Modi
पीएम मोदी केदारनाथ दौरा.

देहरादून: पीएम नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ दौरे पर हैं. जिसके तहत प्रधानमंत्री आज सुबह सेना के हेलीकॉप्टर से जौलीग्राट एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनकी अगवानी की. जौलीग्रांट एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गए हैं.

गौर हो कि पीएम मोदी केदारनाथ मंदिर में जलाभिषेक के साथ ही आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के पुनर्निर्माण के लोकार्पण के साथ ही मूर्ति का अनावरण भी करेंगे. वहीं, पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये हुए हैं.

केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए पीएम मोदी.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले केदारनाथ आए थे. उसके बाद उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले भी केदारनाथ पहुंचे थे. उधर, 2019 में भी प्रधानमंत्री केदारनाथ में पहुंचकर बाबा केदार का आशीर्वाद लेकर गए थे और अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड चुनाव से पहले वे केदारनाथ पहुंच रहे हैं.

पढ़ें-...तो बाबा केदार करेंगे BJP का कल्याण, 2022 के जरिए 2024 की राह होगी आसान

प्रधानमंत्री का केदारनाथ में कार्यक्रम

  • पीएम मोदी सुबह 8 बजे केदारनाथ धाम पहुंचकर प्रार्थना करेंगे.
  • प्रधानमंत्री सुबह 8:35 बजे आदि गुरु शंकराचार्य समाधि स्थल का उद्घाटन करेंगे, साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे.
  • पीएम मोदी 9:40 बजे केदारनाथ में अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे .
  • इस दरमियान पीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
  • पीएम मोदी मंदाकिनी आस्थापथ, संगम घाट, फर्स्ट एड पर्यटन केंद्र, अस्पताल और पुलिस थाने, कमांड व कंट्रोल सेंटर, रेन शेल्टर, प्रशासनिक कार्यालय और सरस्वती नागरिक सुविधा भवन निर्माण कार्यों का भी शिलान्यास करेंगे.
Last Updated : Nov 5, 2021, 7:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details