देहरादून:दुनियाभर के 180 देशों ने सोमवार को Man Vs Wild के प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कॉर्बेट के साहसिक सफर को देखा. लोग इस शो का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. डिस्कवरी चैनल के वाइल्ड लाइफ प्रोग्राम Man Vs Wild का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट समेत पार्टी के कई विधायकों और नेताओं ने एक साथ बैठकर आनंद लिया.
यह पहला मौका है जब किसी भारतीय ने बेयर ग्रिल्स के साथ इस शो में हिस्सा लिया है. शो में प्रधानमंत्री मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ पूरे साहस के साथ शांत स्वभाव में दिखाई दिए. त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी इस टीवी शो को देखा. उन्होंने दुनिया के इस विशिष्ट एडवेंचर शो के लिये प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उत्तराखंड के कार्बेट नेशनल पार्क का चुनाव करना राज्य के व्यापक हित में बताया.
इस मौके पर सीएम ने कहा कि इससे दुनिया में राज्य के प्रसिद्ध कार्बेट पार्क के साथ ही इस क्षेत्र के नैसर्गिक सौन्दर्य और जैव विविधता को भी पहचान मिलेगी और देश व दुनिया के लोगों का आवागमन इस क्षेत्र में भी बढ़ेगा.