उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कपाट बंद होने से पहले बदरीनाथ-केदारनाथ आ सकते हैं PM मोदी, तैयारियां तेज - Badrinath and Kedarnath are closed

पीएम मोदी जल्द ही उत्तराखंड के दौरे (PM Modi may soon visit Uttarakhand) पर आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी बदरीनाथ और केदारनाथ धाम (Badrinath and Kedarnath Dham) कपाट बंद होने से पहले यहां पहुंच दर्शन-पूजन कर सकते हैं.

PM Modi may come to Uttarakhand
बदरीनाथ और केदारनाथ के कपाट बंद होने से पहले उत्तराखंड आ सकते हैं पीएम मोदी,

By

Published : Oct 10, 2022, 5:34 PM IST

देहरादून:देवभूमि उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथि घोषित कर दी गई है. हर बार की तरह इस बार भी बदरीनाथ, केदारनाथ धाम कपाट बंद होने से पहले एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ही धामों में पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी इस दौरान एक रात प्रवास कर यहां विश्राम भी करेंगे. हालांकि, प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

प्रधानमंत्री की यात्रा के दृष्टिगत बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और तमाम व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने में जुट गई है. पीएम मोदी की यात्रा के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही ना हो, इसे देखते हुए पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच प्रधानमंत्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना कर रात्रि विश्राम कर सकते हैं. बता दें केदारनाथ के धाम कपाट दीपावली के बाद भाई दूज के दिन 27 अक्टूबर सुबह 8 बजे शीतकाल के लिए बंद होंगे. वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर 2022 को बंद होंगे.

पढे़ं-27 अक्टूबर को बंद होंगे केदारनाथ के कपाट, मदमहेश्वर और तुंगनाथ की तिथि भी घोषित

बदरीनाथ-केदारनाथ विकास कार्यों का भी लेंगे जायजा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की संभावना को देखते हुए शासन प्रशासन और पुलिस तंत्र पूरी तैयारी में जुट चुका है. पीएम मोदी की धार्मिक श्रद्धा केदारनाथ-बदरी धाम से छुपी नहीं हैं. यही कारण है साल दर साल पीएम मोदी पूजा अर्चना और केदारनाथ धाम सहित बदरीनाथ धाम के जीर्णोद्धार विकास कार्यों का जायजा लेते रहते हैं. इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदो दोनों धामों के विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details