देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर पीएम मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये बैठक की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से सुझाव मांगे. वहीं, देश के सभी लोगों का ध्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मास्क पर रहा. हालांकि यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए हुई, लेकिन पीएम के साथ मुख्यमंत्रियों ने भी इसमें मास्क पहनकर हिस्सा लिया, जिसका मकसद देशवासियों को यह संदेश देना है कि अब उन्हें मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकलना है.
सीएम त्रिवेंद्र भी पहने रहे मास्क. पीएम मोदी का ये कदम उस संदेश के तौर पर लिया जा रहा है, जिसमें बार-बार ये कहा जा रहा है कि अगर किसी के पास क्लीनिकल मास्क या दूसरा कोई मास्क उपलब्ध न हो तो वे घर पर बना मास्क या किसी साफ कपड़े को ही मास्क के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आरोग्य सेतु मोबाइल एप की उपयोगिता को देखते हुए इसे डाउनलोड करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया जाए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का पूरा ख्याल रखा जाए. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार न हो. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर टेस्टिंग लैब बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने का कि इस दौरान बाजार में कालाबाजारी पर भी रोक लगाया जाए. उत्तराखंड में अभी तक कोरोना से एक भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है. जबकि 5 लोग ठीक हो चुके हैं. आगे भी हमें देखना है कि कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की समुचित देखभाल हो. इस दौरान मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, डीजीपी अनिल कुमार रतूङी, सचिव अमित नेगी मौजूद रहे.
वही, दूसरी तरफ मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने इस दौरान मुख्यमंत्री से राय ली कि कोविड-19 के कारण लागू 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए या नहीं. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार ने इस महामारी को फैलने से रोकने के प्रयासों में शामिल सभी पक्षकारों और संबंधित एजेंसियों के विचार प्राप्त कर लिये हैं.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन का उल्लंघन करना विदेशियों को पड़ा भारी, पुलिस ने दी अनोखी सजा
बता दें कि प्रधानमंत्री के साथ देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई. सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि केंद्र सरकार कुछ छूट के साथ देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ा सकती है. पंजाब और ओडिशा 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का पहले ही फैसला कर चुका है.