उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM के ज्वाइंट सेक्रेटरी का ट्रेनी IAS अधिकारियों से वर्चुअली संवाद, कृषि कानूनों पर भी हुई चर्चा - mussoorie latest news

प्रधानमंत्री मोदी के ज्वाइंट सेक्रेटरी सी श्रीधर ने ट्रेनी आईएएस अधिकारियों को वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान वर्किंग ऑफ द एग्रीकल्चर सेक्टर इन द डिस्ट्रिक्ट पर चर्चा हुई.

Mussoorie news
Mussoorie news

By

Published : Jan 6, 2021, 10:23 PM IST

मसूरीः प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में आज आईएएस ट्रेनी अफसरों से पीएम मोदी के ज्वाइंट सेक्रेटरी सी श्रीधर ने वर्चुअली संवाद किया. इस दौरान 2020 बैच के आईएएस अधिकारियों के साथ उन्होंने वर्किंग ऑफ द एग्रीकल्चर सेक्टर इन द डिस्ट्रिक्ट पर चर्चा हुई. इस मौके पर सी श्रीधर ने केंद्र सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों और योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

वहीं, आईएएस अधिकारियों ने भी सेशन के दौरान कृषि क्षेत्र में होने वाले कार्यों, किसानों के विकास और उनको आर्थिक रूप से मजबूत करने को लेकर अपने-अपने विचार रखें. कृषि कानून को लेकर देश में किसानों द्वारा किये जा रहे आंदोलन को लेकर भी बात की गई.

पढ़ेंः बंशीधर भगत के बयान पर राजनैतिक दिग्गजों की प्रतिक्रिया, किसी ने किया समर्थन तो कोई बोला 'चैप्टर क्लोज'

ज्वाइंट सेक्रेटरी सी श्रीधर ने आईएएस अधिकारियों को जिला स्तर पर सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र पर चलाई जा रही योजनाओं के सही क्रियांवयन के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि एक आईएएस अधिकारियों का दायित्व है कि वह देश के विकास में अपना अहम योगदान दें. सेशन के दौरान अकादमी में कोविड नियमों को पूर्ण रूप से पालन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details