उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM मोदी की CM तीरथ से हुई बातचीत, कोरोना की स्थिति का लिया जायजा

पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम तीरथ से फोन पर प्रदेश में कोरोना की स्थिति की जानकारी ली है.

पीएम मोदी की सीएम तीरथ से हुई बातचीत
पीएम मोदी की सीएम तीरथ से हुई बातचीत

By

Published : May 5, 2021, 7:26 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. मंगलवार देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से फोन पर बात कर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में प्रदेश को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को रिकॉर्ड तोड़ 7,783 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 127 मरीजों ने दम तोड़ा है. केंद्र के साथ राज्य सरकार भी हालात पर नजर रखे हुए है.

पढ़ें:बुधवार को मिले कोरोना के रिकॉर्ड 7783 केस, 4757 हुए स्वस्थ, 127 की मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को फोन कर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण और इससे सुरक्षा के साथ ही महामारी पर नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी ली.

इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री मोदी को जिलेवार कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने प्रदेश में ऑक्सीजन के साथ ही प्रमुख स्वास्थ्य उपकरणों की उपलब्धता की भी जानकारी ली. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आश्वास्त किया है कि केंद्र सरकार कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए उत्तराखंड की पूरी सहायता उपलब्ध कराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details