उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेस्क्यू का पल-पल का अपडेट ले रहे PM मोदी, शाह समेत उत्तराखंड के MP संग की बैठक - चमोली आपदा रेस्क्यू ऑपरेशन अपडेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह समेत उत्तराखंड के सभी सांसदों के साथ बैठक की.

Prime Minister Modi news
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

By

Published : Feb 8, 2021, 6:06 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चमोली आपदा से जुड़ा हर अपडेट खुद ले रहे हैं. रविवार को उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से चार बार फोन पर बात की थी. साथ ही उन्होंने राज्य को हर संभव मदद का भरोसा दिया था. वहीं सोमवार को भी उन्होंने चमोली आपदा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तराखंड के सभी सांसदों के साथ दिल्ली में बैठक की. इस दौरान अभी क्या-क्या कदम उठाए जा सकते हैं इसकी जानकारी ली गई.

पढ़ें-जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: प्रधानमंत्री ले रहे हैं पल-पल की अपडेट, उत्तराखंड सांसदों से ली जानकारी

चमोली आपदा को लेकर प्रधानमंत्री काफी गंभीर हैं. इसीलिए इस पूरे हादसे के बाद के घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. वो पल-पल का अपडेट ले रहे हैं. साथ ही अधिकारियों और मंत्रियों को लगातार दिशा-निर्देश दे रहे हैं. प्रधानमंत्री ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को राहत कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ने की हिदायत दी थी.

बता दें कि रविवार को रैंणी गांव के पास ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट के ऊपर ग्लेशियर टूट गया था. इस आपदा में ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह बर्बाद हो गया है. वहीं तपोवन में भी एनटीपीसी का एक प्रोजेक्ट निर्माणाधीन था, जिसकी निर्माणाधीन दो सुरंगों में पानी के साथ मलबा आ गया था, जिसमें करीब 200 मजदूरों के फंसे होने की सूचना है. आईटीबीपी समेत उत्तराखंड पुलिस और एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन रविवार से ही जारी है. अभीतक 15 शवों को निकाला जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details