उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल जीवन मिशन: मसूरी के क्यारकुली भट्टा के लोगों से हुआ PM का संवाद, जताई खुशी - Virtual dialogue under Jal Jeevan Mission

मसूरी के क्यारकुली गांव के लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास था. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव के लोगों के साथ वर्चुअल संवाद किया. क्यारकुली गांव में जल जीवन मिशन के तहत 101 घरों को पानी के कनेक्शन दिए गये हैं. गांव का पानी करीब 7 स्रोतों से आता है. सभी घरों को शुद्ध पानी दिया गया है. जल जीवन मिशन अभियान पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गांव के लोगों से संवाद किया.

mussoorie news
प्रधानमंत्री वर्चुअल संवाद

By

Published : Oct 2, 2021, 12:40 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 1:57 PM IST

मसूरी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन के तहत मसूरी के क्यारकुली भट्टा ग्राम की प्रधान कौशल्या रावत से वर्चुअल संवाद किया. पीएम मोदी ने जल जीवन मिशन के तहत ग्राम प्रधान कौशल्या रावत से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरीके से जल जीवन मिशन के तहत गांव में बदलाव आया है. कौशल्या रावत ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत ग्राम के प्रत्येक घर में नल और जल की व्यवस्था की गई है. वहीं गांव में पेयजल की आपूर्ति होने के बाद 35 लोगों द्वारा होमस्टे बनाए गए हैं. इससे पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिला है.

100 फीसदी वैक्सीनेशन पर पीएम हुए खुश: वहीं कौशल्या रावत ने बताया कि गांव को शत-प्रतिशत वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसको लेकर प्रधानमंत्री ने खुशी जताई और कहा कि मसूरी के क्यारकुली ग्राम ने देश के लिए मिसाल कायम की है. जहां जल के आने से गांव में पर्यटन व्यवसाय बढ़ा है, वहीं पलायन को रोकने में भी काफी मदद मिली है. यह गांव पूरे उत्तराखंड के लिए मिसाल के तौर पर काम करेगा. वहीं गांव में 18 से ऊपर के सभी लोगों को दो डोज वैक्सीन लगाए जाने की बात पर उन्होंने गांव की काफी प्रशंसा की.

प्रधानमंत्री वर्चुअल संवाद

पढ़ें-गांधी जयंती पर सीएम धामी सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, राज्य आंदोलनकारियों को भी किया याद

उन्होंने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कोई भी योजना बिना जन सहभागिता के सफल नहीं हो सकती है. देश के कई प्रदेशों में जल जीवन मिशन के तहत बेहतर काम किया गया है. पूरे देश में हर घर नल हर घर जल 2024 का जो लक्ष्य दिया है, वह पूरा होता हुआ नजर आ रहा है. वहीं प्रधानमंत्री द्वारा ग्राम प्रधान से वार्ता करने को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया. वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी गांव पहुंचे और ग्रामीणों का उत्साहवर्धन किया.

लोगों ने जताई खुशी.

गौर हो कि पीएम मोदी ने वर्चुअल संवाद के लिए देश के पांच राज्यों को चुना है. इनमें उत्तराखंड के देहरादून जिला के क्यारकुली भट्टा गांव को भी चुना गया. आज पीएम मोदी ने ग्राम प्रधान से वर्चुअल संवाद किया. वहीं जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल, हर घर जल योजना के बारे में वार्ता की. इसको लेकर पेयजल सचिव और देहरादून जिलाधिकारी सहित कई अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. वहीं पीएम मोदी ने वर्चुअल संवाद के बाद

Last Updated : Oct 2, 2021, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details