उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी हादसा: PM मोदी ने पीड़ित परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का किया एलान - उत्तराखंड सड़क हादसा

इस हादसे में कुल 10 बच्चों की मौत हुई थी. वहीं, तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिनका अभी भी इलाज चल रहा है.

फाइल फोटो

By

Published : Aug 14, 2019, 7:10 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के टिहरी जिले में बीते मंगलवार को सड़क हादसे में मारे गए 10 स्कूली बच्चों के परिजनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. वहीं, घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने का एलान किया है.

पढ़ें- टिहरी हादसा: मृतक बच्चों के परिजनों का फूटा आक्रोश, CM त्रिवेंद्र के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

बता दें कि बीते मंगलवार को टिहरी जिले के कांगसाली इलाके में तेज रफ्तार स्कूली वैन गहरी खाई में गिर गई थी. घटना के वक्त स्कूल में 18 बच्चे सवार थे. जिसमें में से 9 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि, 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें एयरलिप्ट करके ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान एक और बच्चे की मौत हो गई थी.

पढ़ें- स्कूली वैन खाई में गिरी 9 बच्चों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इस घटना पर बुधवार को प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में कुछ दिनों पहले हुई एक वैन दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details