देहरादून: तीरथ सिंह रावत के बाद खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का सीएम बनाया गया है. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने 4 जुलाई शाम 5 बजे पुष्कर सिंह धामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद से धामी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर सीएम बनने की बधाई दी है.
प्रधानमंत्री मोदी से बधाई मिलने के बाद सीएम धामी ने ट्वीट कर पीएम का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि "आपकी व्यक्तिगत रूप से दी गई बधाई मेरे लिए प्रेरणा-पुंज है. आपके मार्गदर्शन व नेतृत्व में मैं, मेरे सभी साथी और प्रदेश के कर्मठ कार्यकर्ता देवभूमि उत्तराखंड राज्य को विकास का अनुकरणीय उदाहरण बनाने के लिये दृढ़-संकल्पित हैं. आपका पुनः हृदय से आभार."