उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM ने फोन पर दी बधाई, तो CM धामी बोले- व्यक्तिगत रूप से दी गई बधाई प्रेरणा-पुंज - Prime Minister Narendra Modi

प्रधानमंत्री मोदी से बधाई मिलने के बाद सीएम धामी ने ट्वीट कर पीएम का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि आपकी व्यक्तिगत रूप से दी गई बधाई मेरे लिए प्रेरणा-पुंज है.

Modi congratulated on the phone
Modi congratulated on the phone

By

Published : Jul 5, 2021, 12:45 PM IST

देहरादून: तीरथ सिंह रावत के बाद खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का सीएम बनाया गया है. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने 4 जुलाई शाम 5 बजे पुष्कर सिंह धामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद से धामी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर सीएम बनने की बधाई दी है.

प्रधानमंत्री मोदी से बधाई मिलने के बाद सीएम धामी ने ट्वीट कर पीएम का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि "आपकी व्यक्तिगत रूप से दी गई बधाई मेरे लिए प्रेरणा-पुंज है. आपके मार्गदर्शन व नेतृत्व में मैं, मेरे सभी साथी और प्रदेश के कर्मठ कार्यकर्ता देवभूमि उत्तराखंड राज्य को विकास का अनुकरणीय उदाहरण बनाने के लिये दृढ़-संकल्पित हैं. आपका पुनः हृदय से आभार."

पढ़ें- उत्तराखंड में 13 जुलाई तक आगे बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, सशर्त खुलेंगे शॉपिंग मॉल

बता दें, 4 जुलाई रविवार को दिनभर चले सियासी संग्राम के बाद आखिरकार धामी को सीएम की गद्दी पर बैठा दिया गया. पार्टी आलाकमान द्वारा किसी जूनियर को सीएम बनाए जाने जाने से सीनियर नेता नाराज हो गए थे. इसमें सतपाल महाराज और बिशन सिंह चुफाल का नाम सामने आया. हालांकि, सीएम धामी की शपथ से पहले उनको मना लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details