उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ का छठवां दौरा तो दूसरी बार पधारेंगे बदरीनाथ, माणा से 'ड्रैगन' को देंगे कड़ा संदेश! - public meeting in Mana village

पीएम मोदी 7वीं बार उत्तराखंड दौरे (PM Modi 6th Uttarakhand visit) पर आ रहे हैं. पीएम मोदी का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा कई मायनों में खास होने वाला है. पीएम मोदी अब तक 5 बार केदारनाथ और एक बार बदरीनाथ धाम का दौरा कर चुके हैं. इन दो दिनों में जहां पीएम मोदी बदरीनाथ और केदानाथ के दर्शन करेंगे. वहीं पीएम मोदी भारत के अंतिम गांव माणा (PM Modi will reach Mana the last village of India) का भी देंगे और देश को संबोधित (PM Modis address from Mana village) करेंगे.

PM Modi coming to Uttarakhand for the sixth time
छठवीं बार उत्तराखंड आ रहे पीएम मोदी

By

Published : Oct 19, 2022, 7:21 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 8:09 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक बार फिर से दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. पीएम 21 और 22 अक्टूबर को उत्तराखंड में रहेंगे. इस दौरान मोदी बदरीनाथ और केदारनाथ में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी दोनों धामों में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे. इसके साथ ही इस बार पीएम मोदी भारत-चीन बॉर्डर से लगे अंतिम गांव माणा भी पहुंचेंगे. जहां से वे देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का ये संबोधन कई मायनों में खास होने वाला है. पीएम मोदी अब तक 5 बार केदारनाथ और एक बार बदरीनाथ धाम का दौरा कर चुके हैं.

देवभूमि से चीन को संदेश: जब पीएम मोदी भारत-चीन बॉर्डर से देश को संबोधित कर रहे होंगे तो ना केवल भारत, बल्कि चीन भी उनके संबोधन पर नजरें बनाकर रखेगा. प्रधानमंत्री मोदी भी शायद यही चाहते हैं कि देश के अंतिम गांव और चीन की बाउंड्री पर खड़े होकर यह बताने की कोशिश करें कि हमारे बॉर्डर हमारी सेना के हाथों में सुरक्षित है.

छठवीं बार उत्तराखंड आ रहे पीएम मोदी

पढे़ं-PM मोदी के उत्तराखंड दौरे की तारीख फाइनल, बदरीनाथ और केदानाथ में करेंगे दर्शन

पहले केदारनाथ के दर्शन करेंगे पीएम मोदी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. बीते साल भी पीएम मोदी केदारनाथ में पूजा अर्चना और अनुष्ठान करने के लिए पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ या यह कहें कि उत्तराखंड से गहरा नाता है. जब पीएम मोदी राजनीति की पाठशाला में एक छात्र के तौर पर राजनीति के गुर सीख रहे थे तब से वे उत्तराखंड आते रहे हैं. वह कई बार अपने भाषणों में इस बात का जिक्र भी कर चुके हैं.

पीएम मोदी उत्तराखंड दौरे पर सबसे पहले केदारनाथ के दर्शन करेंगे. यहां वे अनुष्ठान में हिस्सा लेंगे. साथ ही शंकराचार्य समाधि स्थल पर भी वह समय बिताएंगे. केदारनाथ में एक साल में कितना कार्य हुआ है, इसका भी पीएम मोदी स्थलीय निरीक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे के दौरान केदारनाथ रोपवे की आधारशिला भी रखेंगे. साथ ही पीएम मोदी हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे तक पहुंचने वाले रोपवे का भी पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदरीनाथ का रुख करेंगे. यहां पर पीएम मोदी भगवान बदरी विशाल के दर्शन करेंगे. वे इस दिन रात्रि विश्राम भी बदरीनाथ में ही करेंगे.

पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा.

पढे़ं-PM नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से है खास नाता, कई ड्रीम प्रोजेक्टों पर हो रहा काम, ये रही सौगातें

22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा कार्यक्रम है. इस दिन पीएम मोदी भारत-चीन सीमा के सीमावर्ती गांव नीति माणा भी पहुंचेंगे. नीति माणा गांव सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. यहां भोटिया जनजाति के लोग साल के 8 महीने रहते हैं. बदरीनाथ के कपाट बंद होने के बाद वह यहां से नीचे चले जाते हैं.

पीएम मोदी इस गांव से देश को संबोधित करेंगे. देश के अंतिम गांव से संदेश देने का सबसे बड़ा कारण है कि पड़ोसी देश चीन को साफ संदेश दिया जा सके कि हमारे गांव और हमारी सीमाएं बेहद सुरक्षित हैं. यहां तैनात सैनिक हर मौसम हर दिन 12 महीने सीमाओं की रक्षा के लिए मुस्तैदी से खड़े हैं.

पढे़ं-प्रधानमंत्री के दौरे से पहले बदरीनाथ पहुंचे सीएम धामी, पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट का लिया जायजा

चीन सीमा से खाली होते गांव को होगा फायदा?:केंद्र सरकार सीमावर्ती गांव के लिए एक योजना शुरू करने जा रही है. ये योजना हिम प्रहरी नाम से शुरू होगी. इस योजना के शुरू होने के बाद से जो राज्य दूसरे देशों की सीमा से जुड़े हुए हैं, उसमें पलायन रोकने का काम किया जाएगा. मालूम हो कि चीन लगातार डोकलाम हो या फिर उत्तराखंड के सीमावर्ती गांवों पर कई बार घुसपैठ की हरकत कर चुका है.

पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा.

कई बार चीन के हेलीकॉप्टर हमारी सीमाओं के ऊपर उड़ते हुए दिखाई दिए हैं. हालांकि, वहां पर तैनात हमारे सैनिकों की मुस्तैदी और उनकी चेतावनी के बाद वह तुरंत वापस भी लौट जाते हैं. पीएम मोदी जिस वक्त भारत चीन सीमा के अंतिम गांव से देश को संबोधित करेंगे तो जानकार यही मान रहे हैं कि वह अपने बयानों से वे चीन को सीधा और साफ संदेश देने का भी काम करेंगे.

पढे़ं-पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- हे मुनिवर यहां आएं तो कुछ वरदान देकर जाएं

पहाड़ से दो राज्यों के चुनाव पर पूरा फोकस: बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम हर साल की तरह तो है लेकिन इस बार इस कार्यक्रम में बेहद परिवर्तन किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाले चुनावों के दृष्टिगत माना तो यह भी जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदुत्व और राष्ट्रवाद का भी संदेश अपनी इस यात्रा के दौरान देश को देने का काम करेंगे. जिसका फायदा दोनों चुनावी राज्यों में फायदा को हो सकता है. कुल मिलाकर कहें तो पीएम मोदी के पहाड़ दौरे से दो राज्यों के चुनाव पर पीएम मोदी का पूरा फोकस रहेगा.

पढे़ं-चिनूक हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ पहुंचाया ATV, 21 को पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी जोरों पर

सरकार ने कर ली है पूरी तैयारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सारी तैयारियों का जायजा लिया है. पुष्कर सिंह धामी ना केवल केदारनाथ और बदरीनाथ में स्थलीय निरीक्षण करके इस बात को सुनिश्चित करके आए हैं कि प्रधानमंत्री जब दोनों ही धामों में जाएंगे तो किसी तरह की कोई भी दिक्कत उनके प्रोटोकॉल में ना आए.

इसके साथ ही पर्यटन मंत्री से लेकर बीजेपी के तमाम बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस भव्य जनसभा को सफल बनाने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस जनसभा में ना केवल अंतिम गांव के लोग शामिल होंगे. बल्कि 170 से ज्यादा गांव के लोगों को भी बुलाया गया है.

पढे़ं-केदारधाम का पैदल सफर होगा आसान और सुरक्षित, PM मोदी के दौरे से पहले हो रहा ये बड़ा काम

केदारनाथ यात्रा की तरह होगा बदरीनाथ रूट को फायदा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा आध्यात्मिक रूप से बदरीनाथ मंदिर को केदारनाथ की तरह दिव्यता और भव्यता देगा. साथ ही आने वाले दिनों में राज्य के पर्यटन को भी इसका भरपूर फायदा होगा. केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने और रात्रि विश्राम करने के बाद इसमें कोई दो राय नहीं है कि केदारनाथ में पर्यटकों की संख्या में बेहद इजाफा हुआ है. अब बारी बदरीनाथ की है, पीएम मोदी दौरे के बाद यहां भी पर्यटन बढ़ेगा.

पांच साल में पांच बार केदारनाथ आ चुके हैं पीएम मोदी:प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी पहली बार 3 मई, 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे. इसके बाद पीएम मोदी 20 अक्टूबर को फिर से केदारनाथ पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए 700 करोड़ रुपये की पांच बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. इसके बाद पीएम मोदी 7 नवंबर, 2018 को तीसरी बार केदारनाथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया था.

पीएम मोदी चौथी बार 18 मई 2019 को बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे थे. 5 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवीं बार केदारनाथ धाम आए थे. इस बार उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके अलावा उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही 130 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

Last Updated : Oct 19, 2022, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details