देहरादून: कोरोना के इस संकट काल में पीएम नरेंद्र मोदी लगातार अपने नेताओं, कोरोना वॉरियर्स से फोन पर बातकर उनका हालचाल जान रहे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी ने उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहन लाल बौठियाल को फोन किया और उनका हालचाल पूछा. मोहन लाल बौठियाल बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और जनसंघ में भी उन्होंने अपना योगदान दिया है.
बुधवार की सुबह करीब 8:26 बजे मोहन लाल अपने गांव एता में खेतों में घूम रहे थे. इसी दौरान उनके पास पीएमओ से फोन आया. पीएम मोदी ने मोहन लाल बौठियाल से करीब 3 मिनट बातचीत की. वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि वे जनसंघ से जुड़े सभी पुराने नेताओं से बात कर उनका हालचाल ले रहे हैं. पीएम ने वार्ता के दौरान मोहन लाल से स्वास्थ्य पर ध्यान देने को भी कहा.
पीएम के फोन पर वहीं मोहन लाल बौठियाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये किसी कार्यकर्ता के लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है. जब देश का प्रधानमंत्री खुद फोन करके उनका हालचाल पूछता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यही खूबी उन्हें जननायक बनाती है.