ऋषिकेश: योग की इंटरनेशनल राजधानी कही जाने वाली ऋषिकेश से सटे टिहरी की मुनिकी रेती स्थित शीशमझाड़ी क्षेत्र में एक और विहंगम योग अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र खुल गया है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी और संत प्रवर विज्ञान देव ने किया.
इस दौरान पर संत प्रवर विज्ञान देव ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि योग से शरीर को निरोगी बनाया जाता है. लगातार देश और विदेश के प्रशिक्षु योग सीखने के लिए मुनि की रेती पहुंचते हैं. कई प्रकार की योग क्रियाओं को अभी तक प्रशिक्षु नहीं जान सके हैं. इसके लिए ही उनके गुरु सदाफल देव की प्रेरणा से विहंगम योग अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र की स्थापना की गई है.
मुनिकी रेती में विहंगम योग आश्रम की स्थापना ये भी पढ़ेंः अस्तित्व में आया देश का पहला घास संरक्षण क्षेत्र, भू-कटाव रोकने के साथ ये होगा फायदा
उन्होंने कहा कि योग के प्रचार-प्रसार के लिए पहले से ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयासरत हैं. आश्रम की ओर से भी योग के प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं की जाएगी. जिस प्रकार उत्तराखंड से निकली गंगा कई राज्यों से बहती हुई गंगा सागर तक शांति का संदेश देती है. उसी प्रकार मुनीकी रेती से योग की गंगा भी विदेशों में बह रही है. देश-विदेश के प्रशिक्षु उनके आश्रम में विहंगम योग की शिक्षा ग्रहण करने के लिए आ सकते हैं.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी ने उनके साथ मिलकर आश्रम का उद्घाटन कर दिया है. यह संस्था देश के कई हिस्सों में योग के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्रों में कार्य कर रही है.