उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सीएम त्रिवेंद्र ने देशवासियों को दी दिवाली की बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी दिवाली की बधाई दी है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं.

Diwali 2020
Diwali 2020

By

Published : Nov 14, 2020, 10:54 AM IST

Updated : Nov 14, 2020, 4:50 PM IST

देहरादून:कोरोना संकट के बीच आज पूरा देश दिवाली पर्व को सेलिब्रेट कर रहा है. देशभर में दिवाली पर्व को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इस शुभ मौके पर राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं दी हैं. पीएम ने कहा है कि सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं. यह त्योहार अधिक उज्ज्वल हो और सभी को प्रसन्नता दे. सभी लोग समृद्ध और स्वस्थ रहें.

राश्ट्रपति ने दी दिवाली की शुभकामनाएं.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं हैं. साथ ही समद्ध लोगों से समाज के बेसहारा, गरीब और जरूरतमंदों के लिए आशा और समृद्धि की किरण बनने का संकल्प लेने की बात कही है. राष्ट्रपति ने देश के नाम संदेश में कहा है कि दिवाली विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला त्योहार है. दिवाली का त्योहार देश में एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत बनाता है.

पीएम मोदी ने देश को दिवाली की बधाई.

तो वहीं प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी सभी देश और प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने प्रदेशवासियों को दिए अपने संदेश में कहा है आप सभी को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. दीपावली का यह प्रकाश पर्व हम सबके जीवन को प्रकाशमय करे. वो ऐसी मंगलकामना करते हैं. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने भी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी.

पढ़ें- पीएम मोदी जवानों के साथ दीपावली मनाने जैसलमेर पहुंचे

लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने भी सभी प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि मां लक्ष्मी व गणेश की आराधना का यह पर्व सभी के जीवन को उमंग और उल्लास से प्रफुल्लित करे. आज के दिन हम अभिमान, द्वेष, वैमनस्य, क्रोध के अंधकार को मिटाकर सत्य, प्रेम, सौहार्द, भाईचारे का दीप जलाएं, इसमें ही दिवाली की सार्थकता है.

Last Updated : Nov 14, 2020, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details