देहरादून: उत्तराखंड में अगला सीएम कौन होगा, इस बात का लेकर पार्टी में मंथन जारी है. वहीं इसका जवाब 20 मार्च यानी आज मिलने के आसार भी नजर आ रहे हैं. इस बाबत बीजेपी के सभी विधायकों को आज देहरादून बुलाया गया है. जहां आज विधानमंडल दल की बैठक (BJP Legislature Party meeting) होगी.
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान के मुताबिक 20 मार्च यानी आज होने वाली बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी पार्टी विधायकों से बात कर दल के नेता का निर्णय करेंगे. बता दें कि, उत्तराखंड के लिए बनाए गए पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी रविवार को देहरादून आएंगे और इस विधानमंडल दल के साथ रायशुमारी के बाद नए सीएम के चेहरे पर मुहर लग सकती है.
भव्य होगा शपथ ग्रहण समारोह: उत्तराखंड में नई सरकार का शपथग्रहण समारोह मेगा इवेंट की तरह आयोजित किया जाएगा. इसमें केंद्रीय नेताओं के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया जा सकता है. पूरा इवेंट मिशन 2024 को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है. इसका प्रसारण सभी जिलों और मंडलों में भी किया जाएगा, हालांकि अभी ऑफिशियल शपथग्रहण की तारीख तय नहीं की गई है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी शपथ ग्रहण समारोह के जरिये 2024 के लिए भी संदेश देना चाहती है.