उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई, अमित शाह, नड्डा और योगी ने की समृद्धि और खुशहाली की कामना - पीएम मोदी ने राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी

PM Modi congratulated on Uttarakhand State Foundation Day उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस पर बधाइयों का तांता भी लगा हुआ है. पीएम मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बधाई दी है. पीएम ने कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपरा की समृद्धि में देवभूमि उत्तराखंड का अमूल्य योगदान है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने बधाई संदेश में उत्तराखंड की खुशहाली की कामना की है. इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है.

Uttarakhand State Foundation Day
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 9, 2023, 11:00 AM IST

Updated : Nov 9, 2023, 1:30 PM IST

देहरादून:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के 23वें स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम धामी को लिखे बधाई संदेश में कहा कि- भारतीय संस्कृति और परंपरा की समृद्धि में देवभूमि उत्तराखंड का अमूल्य योगदान है. प्राकृतिक पर्यटन के लिए प्रसिद्ध इस प्रदेश के मेरे सभी परिवारजन अत्यंत परिश्रमी होने के साथ-साथ बेहद पराक्रमी भी हैं. आज राज्य के स्थापना दिवस पर उन्हें मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

पीएम मोदी ने राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी:प्रधानमंत्री मोदी की ओर से मिले बधाई संदेश पर उत्तराखंड के सीएम धामी ने धन्यवाद अदा किया है. धामी ने लिखा- राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आपकी शुभकामनाओं हेतु समस्त देवभूमिवासियों की ओर से हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी ! आपके यशस्वी नेतृत्व में हम राज्य आंदोलनकारियों एवं सवा करोड़ प्रदेशवासियों के स्वप्नों को साकार करते हुए उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने हेतु सतत क्रियाशील हैं.

अमित शाह ने की उत्तराखंड की खुशहाली की कामना:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी उत्तराखंड वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बधाई देते हुए लिखा- प्राकृतिक सौन्दर्य और अध्यात्म की पावन धरा उत्तराखंड के स्थापना दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। मोदी जी के मार्गदर्शन में श्री @pushkardhamiकी सरकार देवभूमि उत्तराखंड की प्रगति और जनता के कल्याण के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। मैं प्रदेश की निरंतर खुशहाली की कामना करता हूँ।

इसके जवाब में सीएम धामी ने लिखा- राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आपकी स्नेहपूर्ण शुभकामनाओं हेतु हृदयतल से आभार आदरणीय गृह मंत्री जी! आपका ऊर्जावान मार्गदर्शन हमें सदैव "सशक्त एवं समृद्ध उत्तराखंड" के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।

नड्डा ने कहा- प्रगति के पथ पर बढ़ता रहे उत्तराखंड:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उत्तराखंड वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है. नड्डा ने लिखा- अलौकिक आध्यात्मिक विरासत व भारतीय संस्कृति की पावन संगमस्थली, देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा केदारनाथ जी से प्रार्थना करता हूँ कि यह प्रदेश अपनी सांस्कृतिक आभा से संसार को आलोकित करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodiजी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री श्री @pushkardhamiके नेतृत्व में प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दी शुभकामना:उत्तराखंड के सीएम धामी को फिल्म पुष्पा का डायलॉग 'फ्लावर ही नहीं फायर भी है अपना पुष्कर' कहने वाले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है. राजनाथ ने कहा कि- उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। भारतीय संस्कृति और संस्कार की भूमि, उत्तराखंड देवधाम होने के साथ-साथ सैन्यधाम भी है। मेरी कामना है कि यह प्रदेश नित नई बुलंदियों को छूता रहे।

योगी आदित्यनाथ बोले- समृद्धि और सुशासन के कीर्तिमान गढ़े उत्तराखंड:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने भी उत्तराखंड वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है. योगी ने लिखा- महान सनातन धर्म व संस्कृति के अनेक आख्यानों की साक्षी धरा, प्रकृति तथा परमात्मा की विशेष कृपा से आच्छादित, देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की उत्तराखंड वासियों को हार्दिक बधाई-शुभकामनाएं! बाबा केदारनाथ से प्रार्थना है कि यह राज्य समृद्धि व सुशासन के नए कीर्तिमान गढ़ता रहे।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड स्थापना दिवस: नेताओं ने सत्ता के लिए बनाए और बिगाड़े समीकरण, राजनीतिक लाभ के आगे पीछे छूटा विकास!

शिवराज चौहान ने की मंगलकामना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने अपने बधाई संदेश में लिखा-देवभूमि, उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! मुख्यमंत्री @pushkardhamiके कुशल नेतृत्व में विकास पथ पर गतिमान उत्तराखंड प्रगति एवं उन्नति के नव कीर्तिमान गढ़ते हुए सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचे, नागरिकों के जीवन में खुशहाली एवं समृद्धि के नये द्वार खुलें, यही मंगल कामना करता हूं।

Last Updated : Nov 9, 2023, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details