मसूरी:लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के समुदायिक भवन में केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर महिलाओं को सैनिटरी पैड और प्राथमिक उपचार कीट भी बांटे गए. जन औषधि केंद्र के खुल जाने से गरीब लोगों को सस्ती दरों पर दवाइयां मिलेगी साथ ही अब उन्हें अब भटकना भी नहीं पड़ेगा.
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा कि जन औषधि केंद्र के माध्यम से लोगों को सस्ती दरों पर बेहतर दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं. सरकार की कोशिश है कि देश के हर ब्लॉक स्तर पर जन औषधि केंद्र स्थापित किया जाए.
बीपीपीआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सचिन सिंह ने बताया कि वर्तमान में संपूर्ण भारतवर्ष में 600 के करीब प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के माध्यम से 700 से अधिक उच्च गुणवत्ता के जेनेरिक औषधि सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस परियोजना के माध्यम से आम लोगों के 2500 करोड़ रुपए की बचत हुई है.
ये भी पढ़े:18 साल बाद होगा भगवती राकेश्वरी और बाबा तुंगनाथ का अद्भुत मिलन, कई भक्त बनेंगे साक्षी
उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य देश में ज्यादा से ज्यादा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की स्थापना करने का है. इसके द्वारा आम जनता को सस्ती दरों पर उनके ब्लॉक स्तर पर ही दवा उपलब्ध कराना है. गरीब मरीजों के तीमारदारों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़े और एक छत के नीचे सभी दवा सस्ती दरों पर उपलब्ध हो सकेगी.