उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शर्मनाक: वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन कप, 2 दिन से भटक रहे 19 राज्यों के खिलाड़ी - उत्तराखंड किक बॉक्सिंग एसोसिएशन

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में चार दिवसीय वाको इंडिया फेडरेशन कप-2019 में प्रतिभाग करने के लिए 19 राज्यों के खिलाड़ी उत्तराखंड पहुंचे हैं. शुक्रवार को भी सुबह से ही सभी राज्यों के जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ इंडोर रिंग पहुंचे, लेकिन काफी इंतजार के बाद भी मैच शुरू नहीं हो पाया.

wako india kickboxing federation

By

Published : Oct 18, 2019, 11:01 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 11:15 PM IST

देहरादूनः महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में चार दिवसीय वाको इंडिया फेडरेशन कप-2019 (किक-बॉक्सिंग) प्रतियोगिता होनी है. इसका आयोजन उत्तराखंड किक बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर किया गया है, लेकिन प्रतियोगिता दूसरे दिन भी नहीं हो पाई है. ऐसे में मैच नहीं होने से 19 राज्यों के खिलाड़ी बीते दो दिन से भटक रहे हैं. वहीं, बताया जा रहा है कि अब प्रतियोगिता शनिवार से शुरू होगी.

बता दें कि, उत्तराखंड से चार दिवसीय वाको इंडिया फेडरेशन कप 2019 में प्रतिभाग करने के लिए 19 राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें आंध्र प्रदेश, असम, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, उड़ीसा, राजस्थान, तेलंगाना, पश्चिमबंगाल, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, मेघालय, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के खिलाड़ी शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंःहाई पावर कमेटी ने ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, SC को सौंपेगी रिपोर्ट

शुक्रवार को भी सुबह से ही सभी राज्यों के जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ इंडोर रिंग पहुंचे, लेकिन काफी इंतजार के बाद भी मैच शुरू नहीं हो पाया. इतना ही नहीं जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों के साथ उनके अभिभावक भी देहरादून आए हुए हैं. ऐसे में मैच की आस में सुबह से शाम तक बैठे रहे अभिभावकों को भी काफी फजीहत का सामना करना पड़ा.

वहीं, उत्तराखंड किक-बॉक्सिंग के सदस्य संजीव कुमार जांगरा ने बताया कि तकनीकी कारणों के कारण खिलाड़ियों का डाटा सिस्टम में फीड नहीं होने के कारण मैच शुरू नहीं हो पाए हैं. खिलाड़ियों का डाटा फीड किया जा रहा है. ऐसे में अब शनिवार से प्रतियोगिताएं होंगी.

Last Updated : Oct 18, 2019, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details