देहरादून: शहर के राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय से आज प्लास्टिक वापसी अभियान की शुरुआत की गई. इस मौके पर स्कूल की 54 छात्राओं की ओर से 24 किलो पॉलीथिन जमा करवाई गई. साथ ही सबसे अधिक पॉलीथिन इकट्ठा करने वाली छात्रा को स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से सम्मानित भी किया गया.
ईटीवी भारत से बात करते हुए देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को देखते हुए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है. जिसके तहत आगामी दो सितंबर से एक अक्टूबर तक शहरभर में पॉलीथिन वापसी अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान जितनी भी पॉलीथिन जमा होगी, उससे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम के सहयोग से डीजल तैयार किया जाएगा.