देहरादून: देश में बन रहे 10 प्लास्टिक पार्क में से एक प्लास्टिक पार्क उत्तराखंड के सितारगंज में बन कर तैयार होगा. जिसके लिए सिडकुल ने सितारगंज में 40 एकड़ भूमि का चयन भी कर लिया है. करीब 85 करोड़ की लागत से बन रहे इस पार्क में 40 करोड़ रूपये भारत सरकार और 45 करोड़ रूपये राज्य सरकार वहन करेगी. उम्मीद है कि मार्च महीने में यह पार्क बनकर तैयार हो जाएगा.
इस पार्क के बनने से राज्य में प्लास्टिक से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही राज्य में रोजगार के अवसर पैदा होंगे. बता दें कि प्लास्टिक उद्योग देश में बड़ी तेज गति से बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने देश के अलग-अलग राज्यों में 10 बड़े प्लास्टिक पार्क खोलने की अनुमति दी है. जिसमें एक पार्क उत्तराखंड में भी खुलेगा है.