उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

85 करोड़ की लागत से सितारगंज में बनेगा प्लास्टिक पार्क, प्लास्टिक से जुड़े उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा - सितारगंज में बनेगा प्लास्टिक पार्क

उत्तराखंड में पहला प्लास्टिक पार्क सितारगंज में बनने जा रहा है. उम्मीद है कि इसको लेकर मार्च तक काम पूरा कर लिया जाएगा. करीब 85 करोड़ की लागत से बन रहे इस पार्क में 40 करोड़ रूपये भारत सरकार और 45 करोड़ रूपये राज्य सरकार वहन करेगी.

dehradun
बनेगा प्लास्टिक पार्क

By

Published : Mar 15, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 5:54 PM IST

देहरादून: देश में बन रहे 10 प्लास्टिक पार्क में से एक प्लास्टिक पार्क उत्तराखंड के सितारगंज में बन कर तैयार होगा. जिसके लिए सिडकुल ने सितारगंज में 40 एकड़ भूमि का चयन भी कर लिया है. करीब 85 करोड़ की लागत से बन रहे इस पार्क में 40 करोड़ रूपये भारत सरकार और 45 करोड़ रूपये राज्य सरकार वहन करेगी. उम्मीद है कि मार्च महीने में यह पार्क बनकर तैयार हो जाएगा.

इस पार्क के बनने से राज्य में प्लास्टिक से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही राज्य में रोजगार के अवसर पैदा होंगे. बता दें कि प्‍लास्टिक उद्योग देश में बड़ी तेज गति से बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने देश के अलग-अलग राज्यों में 10 बड़े प्लास्टिक पार्क खोलने की अनुमति दी है. जिसमें एक पार्क उत्तराखंड में भी खुलेगा है.

प्लास्टिक से जुड़े उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा.

ये भी पढ़े:त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल, कुछ वादे हुए पूरे तो कुछ रह गए अधूरे

सिडकुल के जीएम पीसी दुमका ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 10 प्लास्टिक पार्क अलग-अलग राज्यों में स्वीकृत किये गए थे. उसमें उत्तराखंड को भी स्वीकृति मिली थी. राज्य के सितारगंज में पहला प्लास्टिक पार्क को लेकर डीपीआर बनाकर दे दी गई है साथ ही इसके लिए राज्य सरकार ने भी हमें अनुमति प्रदान कर दी है. हमें उम्मीद है कि मार्च महीने में इस प्लास्टिक पार्क को खोल पाएंगे.

Last Updated : Mar 15, 2020, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details