उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी को प्लास्टिक मुक्त बनाने की कवायद तेज, पालिका ने चलाया जागरुकता अभियान - मसूरी की खबर

पालिका परिषद ने चेतावनी दी है कि अगर 2 अक्टूबर के बाद कोई भी दुकानदार या व्यक्ति प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

मसूरी को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चलाया जा स्वच्छता अभियान

By

Published : Sep 12, 2019, 9:22 AM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में नगर पालिका परिषद द्वारा शहर को स्वच्छता में नंबर वन हिल स्टेशन बनाने के लिए एक अभियान चलाया गया है. जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने को लेकर स्कूली बच्चों ने जैन धर्मशाला से गुरुद्वारा चौक का जागरुकता रैली निकाली.

मसूरी को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चलाया जा स्वच्छता अभियान

बता दें कि मोदी सरकार की पहल पर पूरे देश में प्लास्टिक के विरोध में एक अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने की लोगों के अपील की जा रही है. क्योंकि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक है. इसी क्रम में मसूरी में भी ये अभियान चलाया गया, जिसका शुभारंभ पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने किया.

वहीं, इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने मसूरी के जैन धर्मशाला से गुरुद्वारा चौक तक प्लास्टिक का उपयोग न करने को लेकर जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील भी की. इस अभियान को लेकर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता का कहना है कि, नगरपालिका क्षेत्र में प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन कुछ लोग अभी भी प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हुए देखे जा रहे हैं. ऐसे में सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान की शुरुआत कर लोगों को इसका उपयोग न करने की अपील की जा रही है.

पालिकाध्यक्ष ने बताया कि व्यापारियों औऱ दुकानदारों को भी प्लास्टिक का इस्तेमाल ने करने को कहा गया है. अगर ऐसे में 2 अक्टूबर के बाद कोई भी दुकानदार या व्यक्ति प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

इस मामले में सामाजिक संगठन हिलदारी के संयोजक अरविंद शुक्ला का कहना है कि नगर को स्वच्छ बनाने के लिए विभिन्न संस्थाएं और पालिका परिषद जागरुकता अभियान चला रही है. प्लास्टिक की जगह लोगों को कपड़ों और जूट के बैग वितरित किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details