देहरादूनः राजधानी में सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे के निस्तारण की दिशा में नई पहल की है. नगर के तहसील चौक पर स्मार्ट सिटी कंपनी ने प्लास्टिक बोतल क्रशर मशीन स्थापित की है, जिसमें प्लास्टिक या एल्यूमिनियम की बोतल डालकर कमाई की जा सकती है.
यूज्ड प्लास्टिक से मिलेगा कैशबैक. गौरतलब है कि प्लास्टिक की बोतल के बदले नगद राशि प्राप्त करने के लिए लोगों को निर्धारित केंद्रों से दून स्मार्ट कार्ड प्राप्त करना होगा. यह स्मार्ट कार्ड एक तरह का भुगतान कार्ड होगा जिसके माध्यम से देशभर में तमाम तरह के बिलों का भुगतान कर कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंःहरीश रावत ने ककड़ी पार्टी का किया आयोजन, शामिल हुए कई दिग्गज नेता
दून स्मार्ट कार्ड के लाभ
- दून स्मार्ट कार्ड के माध्यम से बिल भुगतान करने पर 1% नगद वापसी
- बिजली बिल, पानी बिल, व अन्य प्रकार के सभी यूटिलिटी बिल के भुगतान संभव
- रिवर्स वेंडिंग मशीन में जमा पेट बोतल पर 60 पैसे कैशबैक दून स्मार्ट कार्ड में प्राप्त किए जाएंगे.
वहीं, स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल ढाई सौ लोगों ने दून स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन किया है. वहीं, अगले एक से दो महीनों में शहर के 1000 लोगों तक दून स्मार्ट कार्ड पहुंचाने का लक्ष्य है.