उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 1 जुलाई से प्लास्टिक पर प्रतिबंध, पढ़िए गाइडलाइन - Dehradun Latest News

पूरे प्रदेश में 1 जुलाई से 75 माइक्रोन तक के प्लास्टिक पर प्रतिबंध (Uttarakhand plastic ban) लगा दिया जाएगा. इस संबंध में शहरी विकास विभाग (Uttarakhand Urban Development Department) द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

plastic ban news
प्लास्टिक

By

Published : Jun 11, 2022, 1:46 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में 1 जुलाई से 75 माइक्रोन तक के प्लास्टिक पर प्रतिबंध (Uttarakhand plastic ban) लगा दिया जाएगा. जिसकी तैयारियां पूरे प्रदेश में चल रही हैं. इस संबंध में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के आदेश के बाद शहरी विकास विभाग ने भी दिशा निर्देश जारी किया है.

शहरी विकास विभाग (Uttarakhand Urban Development Department) द्वारा जारी निर्देश के तहत आगामी 1 जुलाई 2022 से प्लास्टिक के स्ट्रॉ, चम्मच, प्लेट, थर्माकोल और थर्माकोल से बनी चीजों पर प्रतिबंध लगेगा. इस संबंध में निदेशालय द्वारा दिशा निर्देश के तौर पर सभी निकायों को एक पत्र भी भेजा गया है. जिसमें पुरानी गाइडलाइन में संशोधन कर नया नोटिफिकेशन जारी करने को कहा गया है.

पढ़ें-देहरादून: सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम का अभियान, वसूला जुर्माना

बता दें कि अभी तक उत्तराखंड के 13 निकायों की तरफ से 75 माइक्रोन तक के प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं, बाकी के नगर निकायों द्वारा अभी इस संबंध में जल्द नोटिफिकेशन जारी कर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details