देहरादून: लॉकडाउन से इंसान तो इंसान पेड़-पौधे भी परेशान हैं. लॉकडाउन का असर पेड़-पौधों पर साफ तौर पर दिखने लगा है. 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते 1899 में निर्मित ऐतिहासिक देहरादून रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ स्टेशन परिसर में लगाए गए पेड़-पौधे पानी नहीं मिलने की वजह से सूखते जा रहे हैं.
लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड में पेड़-पौधे भी हुए 'डाउन' - Plants are drying
दून रेलवे स्टेशन पर लॉकडाउन के चलते कोई कर्मचारी मौजूद नहीं है, जिसकी वजह से स्टेशन परिसर में लगाए गए पेड़-पौध सूखते जा रहे हैं.
लॉकडाउन में पेड़-पौधे भी हुए डाउन
ये भी पढ़ें:CORONA: लॉकडाउन के बीच 'महादान', रिसर्च के लिए शख्स ने किया शरीर दान
ब्रिटिश शासन काल से ही देहरादून रेलवे स्टेशन देश-विदेश में मशहूर रहा है. अंग्रेजी शासन से लेकर आज तक कभी ऐसा समय नहीं आया, जब यह स्टेशन गुलजार न रहा हो, लेकिन कोरोना वायरस की दहशत और लॉकडाउन के बीच आज ऐतिहासिक देहरादून रेलवे स्टेशन वीराना पड़ा हुआ है. स्टेशन की शोभा बढ़ाने के लिए लगाए गए पेड़-पौधे पानी और देखभाल के अभाव में सूखते जा रहे हैं.