देहरादून:उत्तराखंड में हरेला पर्व पर वन विभाग ने डेढ़ करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है. वन महकमे ने इसके लिए कई आयोजनों का खाका भी तैयार किया है. लेकिन विगत सालों से वन महकमे द्वारा किये जा रहे पौधारोपण का खुद विभाग के पास भी कोई हिसाब-किताब नहीं है.
राज्य में 6 जुलाई यानी सोमवार से हरेला पर्व के तहत आयोजनों की शुरुआत होने जा रही है. प्रदेश भर में यह कार्यक्रम करीब एक महीने तक चलेगा. उत्तराखंड वन विभाग में पौधारोपण के तमाम कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की है. जिसमें विभाग ने राज्य भर में करीब डेढ़ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश के बाद वन विभाग ने राज्य भर में फॉरेस्ट अधिकारियों को निर्देशित करते हुए आम लोगों को भी पौधारोपण में जोड़ने के लिए कहा है.
प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने बताया कि खास तैयारियों के बीच इस बार राज्य भर में आम लोगों की सहभागिता से पौधारोपण किया जाएगा. वहीं, उत्तराखंड वन विभाग को अब तक हुए पौधारोपण कि कोई सटीक जानकारी नहीं है. राज्य में इस साल करीब दो करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. जिसमें करीब एक करोड़ का खर्चा आएगा.