उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: एमपीजी कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन - एमपीजी कॉलेज मसूरी वृक्षारोपण समाचार

मसूरी के एमपीजी कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान एमपीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार ने कहा कि भू माफिया ने मसूरी के बेशकीमती पेड़ों को काटकर बड़ी-बड़ी बिल्डिंगें खड़ी कर दी हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के साथ स्थानीय प्रशासन भी जिम्मेदार है.

mpg college mussoorie news
एमपीजी कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम .

By

Published : Jun 11, 2020, 5:41 PM IST

मसूरी:मसूरी के एमपीजी कॉलेज छात्रसंघ ने काॅलेज कैंपस में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में काॅलेज के प्राचार्य एस.पी. जोशी ने शिरकत की. इस मौके पर छात्रों ने कॉलेज में विभिन्न प्रजातियों के कई पौधे लगाए. पर्यावरण के संरक्षण के लिए पेड़ ना काटने का आह्वान भी किया.

छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार ने कहा कि हर साल कॉलेज कैंपस में पौधरोपण किया जाता है. इसके चलते कॉलेज कैंपस हरा-भरा और सुंदर हो गया है. उन्होंने कहा कि इसी मुहिम के तहत उनके नेतृत्व में कॉलेज कैंपस में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं. खासकर फलदार पौधे लगाए गए हैं जिससे कॉलेज कैंपस को सुंदर बगीचे का स्वरूप दिया जा सके. उन्होंने कहा कि पर्यावरण जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. लाॅकडाउन ने यह सिखा दिया कि मनुष्य के हस्तक्षेप के कारण ही पर्यावरण प्रदूषित होता है. ऐसे में हम सब लोगों को पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए अपने घरों के आसपास पौधे लगाने चाहिए.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: दून नगर निगम की पहल, सफाई कर्मचारियों का फ्री होगा कोरोना टेस्ट

उन्होंने कहा कि भू माफिया ने मसूरी के बेशकीमती पेड़ों को काटकर बिल्डिंगें खड़ी कर दी हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के साथ स्थानीय प्रशासन भी जिम्मेदार है. मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है और रानी को सुंदर बनाने के लिए यहां पर पेड़ होने चाहिए. आने वाले समय में इसको लेकर भी उग्र आंदोलन करेंगे, जिससे पेड़ों को कटने से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details