ऋषिकेश: बसंत पंचमी के अवसर पर परमार्थ निकेतन ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की रेलवे वाटिका में वृक्षारोपण किया. इस दौरान परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती के साथ उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूर रहे. परमार्थ निकेतन ने उत्तराखंड में दो लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है.
स्वामी चिदानंद ने बताया कि दो लाख में एक लाख पौधे परमार्थ निकेतन और बाकी के एक लाख पौधे निजी बैंक द्वारा दिए जा रहे हैं. इन पौधों को लगाने का अभियान बसंत पंचमी से शुरू हो गया है. यह प्रदूषण को कम करने के साथ ही हरियाली संरक्षण को बढ़ाने हेतु विलक्षण कार्य हो सकता है.
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि त्योहारों के अवसर पर वृक्षारोपण करने का संदेश सभी को मिलकर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि धरती जब अपना परिधान बदलती है तब बसंत आता है. वैसे तो उत्तराखंड में 70 फीसदी भूमि पर जंगल है, लेकिन पूरे राष्ट्र को स्वस्थ रखने के लिए यहां से ऑक्सीजन की आपूर्ति करना होगा इसलिए पौधों का रोपण करना आवश्यक है.