देहरादून:अगर आप दूनवासी हैं और अपने घर से दूर जाए बिना ही जंगलों के बीच प्रकृति की गोद में अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. बता दें कि उत्तराखंड वन विभाग की ओर से देहरादून मुख्य शहर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर झाझरा में ' City Forest' तैयार किया जा रहा है. जिसे 1 महीने के बाद आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
पढ़ें-अंतराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान लाभांशु पहुंचे लंदन, विश्व शांति का दिया संदेश
ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने City Forest के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कंक्रीट के जंगल में तब्दील हो चुके देहरादून शहर से चंद किलोमीटर की दूरी पर तैयार किए जा रहे है. उन्होंने बताया कि सिटी फॉरेस्ट में पहुंच लोग शांत माहौल के बीच खुद को प्रकृति के करीब महसूस कर सकेंगे. वहीं, जंगल का भ्रमण करने के लिए यहां लोगों के लिए साइकिल के साथ ही जीप की भी व्यवस्था रहेगी.
ईटीवी संवाददाता से बात करते प्रमुख वन संरक्षक जयराज. इसके अलावा इस City Forest में वन्यजीवों के कुछ स्टेच्यू भी लगाए जाएंगे, जिससे यहां आकर बच्चों के साथ ही बड़े भी वन्यजीवों के प्रति जागरूक हो सकें. वहीं, प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने बताया कि इस सिटी फॉरेस्ट में लोगों के ठहरने के लिए खास ट्री- हाउस तैयार किए जाएंगे, जिसके लिए मामूली शुल्क वसूला जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसका इस्तेमाल सिटी फॉरेस्ट के मेन्टिनेंस कार्य में भी किया जाएगा.