उत्तराखंड: यूं तो धरती का स्वर्ग कश्मीर को कहते हैं, लेकिन उत्तराखंड की खूबसूरती भी जन्नत से कम नहीं, जहां एक ओर यहां प्रकृति के अनेक रूप निहारने को मिलते हैं, वहीं यहां के पहाड़ी व्यजंन देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोगों को अपनी ओर खींचते हैं. कहते हैं उत्तराखंड प्रकृति की गोद में है. तो अगर आपको अपनी जिंदगी से कुछ खास और हसीन पल बिताने हैं तो चले आइये देवों की भूमि उत्तराखंड में. यहां ना सिर्फ आपको प्रकृति से भेंट करने का मौका मिलेगा, बल्कि देवी-देवताओं से भी साक्षात्कार कर सकेंगे.
हर्षिल घाटी- उत्तकाशी जिले में स्थित हिमालय की गगन चूमती चोटियों की गोद में 7860 फीट की ऊंचाई पर बसे हर्षिल घाटी है. यहां की खूबसूरत वादियां, देवदार के घने जंगल, चारों ओर फैले बेशुमार सौंदर्य, रंग-बिरंगे खिले फूल, पहाड़ों पर पसरे हिमनद के बीच शांत होकर बहती भागीरथी (गंगा) नजर आती है. इन दिनों बर्फबारी की वजह से हर्षिल घाटी पूरी तरह से बर्फ से ढक गई है.
पढ़ें-सुकून देती चकराता की 'वादियां'
औली-उत्तराखंड के चमोली में स्थित औली करीब 5-7 किमी का छोटा सा स्की- रिर्सोट है. यह स्थान हरे-भरे देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ है. यह स्थान विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों और जीवों के लिए जाना जाता है. इन दिनों यहां हो रही बर्फबारी देखने लायक है. हर तरफ बिछी सफेद बर्फ की चादर पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रही है.
चोपता- रुद्रप्रयाग जिले का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता दुगलबिट्टा में खूब बर्फबारी हो रही है. आसमान से जमकर बरसी बर्फ ने इस जगह को बेहद खूबसूरत बना दिया है. सड़कों से लेकर पेड़ पौधों पर भी बर्फ जमी हुई दिखाई दे रही है. यहां प्रसिद्ध तीर्थस्थलों के साथ ही पर्यटक स्थल भी हैं. इस जगह पर पर्यटकों और तीर्थयात्रियों का सालभर आना जाना लगा रहता है.
धनौल्टी-गढ़वाल में स्थित स्वर्ग का एक छोटा सा टुकड़ा है धनौल्टी. यहां आप स्नो राइड का आनंद ले सकते हैं जो आपको धौंली के बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच ले जाएगा. यहां सालभर मौसम ठंडा रहता है. दिसंबर के बाद यहां बर्फबारी शुरू हो जाती है. धनौल्टी में कैंपिंग की अच्छी सुविधा है, यह जगह एडवेंचर से भरपूर है. तो अगर आप एडवेंचर का शौक रखते हैं तो जरूर यहां आएं.
पढ़ें-नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों से गुलजार हुआ औली, बर्फबारी का उठा रहे लुत्फ
मसूरी- पहाड़ों की रानी मसूरी तो इतनी खूबसूरत है कि इसकी व्याख्या भी नहीं कर सकते. जब यहां बर्फबारी शुरू होती है तो यहां आने का मजा ही और है. यहां साल में 3-4 बार बर्फबारी हो जाती है. बर्फबारी होते ही पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ता है. इसकी वजह से कई बार मसूरी के नीचे किंगररेग तक के रास्ते जाम हो जाते हैं. मसूरी में आपको कम बजट में होटल मिल जाएंगे. बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक मसूरी के लाल टिब्बा, किनोग हिल, जॉर्ज एवरेस्ट, गन हिल और क्लाउड ऐंड जैसी जगहों पर जा सकते हैं.