देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) से पास आउट होने वाले 319 भारतीय युवा सैन्य अधिकारियों में उत्तर प्रदेश नोएडा के रहने वाले पीयूष शर्मा का नाम भी शामिल हैं. पीयूष इससे पहले सिकंदराबाद एयर फोर्स एकेडमी (Secunderabad Air Force Academy) में ट्रेनिंग कर रहे थे. ट्रेनिंग बीच में छोड़ उन्होंने अपनी इच्छा से भारतीय थल सेना (Indian army) ज्वॉइन की. आईएमए में 18 महीने की कड़ी ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पार कर आज पीयूष शर्मा सेना में लेफ्टिनेंट (Piyush Sharma became lieutenant in army) बन गए.
बेटे की कामयाबी पर परिवार खुश: भारतीय थल सेना में बतौर अधिकारी शामिल होने वाले पीयूष का पूरा परिवार आज खुशी से फूले नहीं समा रहा है. पीयूष का पूरा परिवार आईएमए पासिंग आउट परेड (IMA Passing Out Parade) देखकर बेहद गौरवान्वित हैं. पीयूष की मां इंदर शर्मा कहती हैं कि आज बेटे के ऑफिसर बनने से पूरे खानदान में गर्व और खुशी का माहौल है.
18 महीने परिवार से दूर रहे पीयूष: 2020 सितंबर में पीयूष ने आईएमए ज्वाइन की थी. 18 महीनों से वह परिवार से दूर रहे. इस दौरान उनके दादाजी की मौत कोरोना से हो गई और वह ट्रेनिंग के चलते घर नहीं आ सके. घर में अभी दादी भी बीमार हैं. वह खुद अपने पोते की खुशी को आंखों से देखने के लिए आना चाहती थीं, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से नहीं आ सकीं. पोते के ऑफिसर बनने पर बीमार होने के बावजूद दादी बेहद खुश हैं.