देहरादून:उत्तराखंड में पिटकुल (Uttarakhand Pitkul) से जुड़ी परियोजनाओं को लेकर निगम के प्रबंध निदेशक (Pitkul Managing Director ) पीसी ध्यानी की तरफ से परियोजनाओं से जुड़े अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए.जो कार्यदायी संस्थाएं कार्यों के पुर्ननिर्धाारण के उपरान्त भी अनुबन्ध के अनुसार कार्य नहीं कर रहे हैं, उनको स्पष्ट निर्देश दिये गये कि कार्य समय पर पूर्ण न होने की स्थिति में पिटकुल प्रबंधन द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी.
पिटकुल प्रबंध निदेशक ने लंबित कार्यों को समय से पूरे करने के दिए निर्देश, नहीं तो होगी कार्रवाई
उत्तराखंड में पिटकुल (Uttarakhand Pitkul) से जुड़ी परियोजनाओं को लेकर निगम के प्रबंध निदेशक (Pitkul Managing Director ) पीसी ध्यानी की तरफ से अधिकारियों को निर्देशित किया गया. उन्होंने परियोजनाओं से जुड़े अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए.
इरकॉन, आरवीएनएल और दूसरी कार्यदायी संस्थाओं के संबंधित अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन परियोजनाओं पर प्रबंध निदेशक पिटकुल ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान रेलवे की निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय पूर्ण करने के सम्बन्ध में विस्तृत वार्ता की. साथ ही पिटकुल की तकनीकी टीम को 3 दिसंबर यानी आज कुमाऊं क्षेत्र का दौरा कर विस्तृत आख्या प्रबंध निदेशक को देने के निर्देश दिए गए. ताकि सभी संभावनाओं पर विचार करते हुये रेलवे के कार्यों को गति दी जा सके और परियोजना समय से पूरी हो सके.
पढ़ें-केदारपुरी में सूर्य देव मेहरबान, निर्माण कार्यों ने पकड़ी रफ्तार, चिनूक मददगार, जानें अबतक कितना हुआ काम
कार्यदायी संस्थाओं को परियोजनाओं को समय पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिये गये और किसी भी आरओडब्ल्यू सम्बन्धी समस्याओं की स्थिति में पिटकुल द्वारा त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक सहयोग किया जायेगा. कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं के समय पर पूर्ण करने के सम्बन्ध में जल्द शेष कार्ययोजना की रूपरेखा प्रेषित की जायेगी. वहीं पिटकुल द्वारा निरन्तर अनुश्रवण व समीक्षा की जायेगी. जो कार्यदायी संस्थाएं कार्यों के पुर्ननिर्धाारण के उपरान्त भी अनुबन्ध के अनुसार कार्य नहीं कर रहे हैं, उनको स्पष्ट निर्देश दिये गये कि कार्य समय पर पूर्ण न होने की स्थिति में पिटकुल प्रबंधन द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी.